चाइल्ड हेल्पलाइन टीम कांगड़ा व पुलिस टीम पालमपुर ने भिक्षावृति की रोकथाम बारें किया जागरूक।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम कांगड़ा व पुलिस टीम पालमपुर ने भिक्षावृति की रोकथाम बारें किया जागरूक।
चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से लगातार मिल रही शिकायतों मे कॉलर ने बताया कि कुछ बच्चे एवं महिलायें आए दिन भीख मांगने पालमपुर बस स्टैन्ड, बाजार व बसों मे भीख मांगते नजर आ रहे हैं और आने जाने वालो कों भीख मांग कर तंग कर रहे है। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी मनमोहन चौधरी ने दूरभाष के माध्यम से पुलिस स्टेशन पालमपुर के सब इन्स्पेक्टर इन्द्र सिंह से संपर्क साधा और पालमपुर बाजार और बस स्टैन्ड मे हो रही भिक्षावृति क़ी सूचना दी । सब इन्स्पेक्टर इन्द्र सिंह ने कहा कि आप भी यहाँ आईए और पुलिस टीम और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम कांगड़ा मिलकर इस मामले मे कार्यवाही करते हैं । चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से पर्यवेक्षक डिम्पल व केस वर्कर अनिता मौक़े पर गए व पुलिस विभाग से सब इन्स्पेक्टर इन्द्र सिंह अपने साथियों सहित पालमपुर बाजार व बस स्टैन्ड गए, परंतु उन्हे मौके पर कोई भी बच्चा भीख मांगते नहीं मिला । जब इस मामले मे बस स्टैन्ड कर्मचारियों व स्थानीए दुकानदारों से बात की तो उनहोने बताया कि आज कोई भी बच्चा भीख मांगने नहीं आया है । स्थानीए दुकानदारों ने बताया कि ये बच्चे कालू दी हट्टी व बाइ-पास राजपुर से लगते स्लम एरिया से आते हैं आप उनको बहीं जाकर समझाए ताकि बाल भिक्षावृति रुक सके । पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा स्थानीय दुकानदारों व बस अड्डा कर्मचारियों से आग्रह किया कि अगर पुनः यह बच्चे भीख मांगने इधर आए तो तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें ।
पुलिस टीम पालमपुर और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम कांगड़ा उसके बाद कालू दी हट्टी व बाइ-पास राजपुर से लगते स्लम एरिया मे गए और उधर रहने वाले बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को एकत्रित किया व बिठा कर समझाया कि अगर आपके यहाँ से बच्चे भीख मांगने जाते हैं तो तुरंत ये सब बंद कर दो और जो बच्चे स्कूल या आंगनवाड़ी जाने वाले हैं उन्हे रोज पढ़ने के लिए भेजें । चाइल्ड हेल्पलाइन व पुलिस टीम ने उन्हें समझाया कि बाल भिक्षावृति कानूनन अपराध है, साथ ही बच्चों को कूड़ा कबाड़ इत्यादि या किसी काम के लिए न भेजे और बच्चों कों पास के स्कूल व आंगनवाड़ी मे दाखिल करवाएं । चाइल्ड हेल्पलाइन व पुलिस टीम ने सभी को समझाया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अब 6-14 वर्ष के बच्चों कों निःशुल्क शिक्षा दी जाती है साथ ही बच्चों कों किताबें वर्दी व मिड डे मील योजना अंतर्गत दोपहर कों भोजन भी मिलता है अतः आप बच्चों कों स्कूल मे दाखिल करवाये, अगर बच्चों कों दाखिल करने मे कोई समस्या आती है तो चाइल्ड हेल्पलाइन टीम आपकी पूरी मदद करेगी।
चाइल्ड हेल्पलाइन जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी ने आम जन मानस से आग्रह किया कि आपको कहीं कोई बच्चा भीख मांगते, बाल मजदूरी करते नजर आता है या 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को किसी तरह के शोषण मे पाते है तो तुरंत इसकी सूचना 1098 पर दें, 1098 पर सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गुप्त रखा जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं