आपदा प्रभावितों को समर्पित रहा रक्तदान शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा प्रभावितों को समर्पित रहा रक्तदान शिविर

 आपदा प्रभावितों को समर्पित रहा रक्तदान शिविर 

50 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान 


टीम गोली एवं रक्त एकत्र संग्रहालय के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रक्तदान शिविर आयोजित

मनाली : ओम बौद्ध /

जिला कुल्लू के पतलीकुहल में मां दुर्गा कला मंच मेला ग्राउंड में आज टीम गोली एवं रक्त एकत्र संग्रहालय जिला कुल्लू के संयुक्त तत्वाधान में आपदा प्रभावितों को समर्पित एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ रक्त एकत्र संग्रहालय के इंचार्ज डॉक्टर हीरालाल बौद्ध व टीम गोली के कप्तान सनी नेगी द्वारा किया गया जिला कुल्लू के रक्त एकत्र संग्रहालय में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन टीम गोली द्वारा किया गया जिसमें टीम गोली के सदस्यों, पतलीकुहल पुलिस के जवान, महिलाओ और स्थानीय रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में अपना बेशकीमती योगदान दिया टीम गोली के कप्तान सनी नेगी का कहना है कि उनकी समस्त टीम सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रही है और अब तक वह साल 2018 से अब तक 20 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं और भविष्य में भी वह सामाजिक कार्यों में अपनी पूरी टीम के साथ तत्पर रहेंगे वहीं जिला कुल्लू के रक्त एकत्र संग्रहालय के इंचार्ज डॉक्टर हीरालाल बौद्ध ने समस्त टीम गोली के सदस्यों का इस योगदान के लिए आभार जताया

कोई टिप्पणी नहीं