राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनोली में आज वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमाधाम से मनाया गया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनोली में आज वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमाधाम से मनाया गया
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनोली में आज वार्षिक पारितोषिक बितरण समारोह का शुभारमभ बड़ी धूमाधाम से मनाया गया !
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस एम सी कमेटी की प्रधान मंजू देवी नै शिरकत की ! सबसे पहले विद्यालय पहुंचने पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय कुमार और विधालय के समस्त स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया !उसके उपरांत मुख्य अतिथि मंजू देवी को तिलक लगा कर और टोपी व शाल देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के सबसे पहले सबसे पहले नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश बंदना प्रस्तुत की इसके साथ ही बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत की गई | जिसके उपरांत स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी जिसमे (छरारा लैणा तिले दा) के बहुत सुंदर प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया ! इसके उपरांत विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा विद्यालय वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों को बताया गया |उसके बाद बच्चों द्वारा बहुत ही सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी जिसने सभी के मन को मोह लिया| बही लड़कों नै (सेम जगह सेम टाईम ) गीत गाकर लड़कों नै पंडाल मैं बैठे लोगों को नाचने को मजबूर कर दिया ! इस मौके पर एस एम सी कमेटी प्रधान मंजू देवी , कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय कुमार , सेवानिवृत मेजर सूबेदार केसर सिंह , पूर्व प्रधान बनोली सतपाल सिंह डडवाल , तिलक राज ,प्रीतम सिंह ,जोगिंदर सिंह , जी पी एस बनोली स्कूल के मुख्याध्यापक गुरवकश सिंह सहित स्कूल के सभी अध्यापकगण व अन्य लोग भी मौजूद रहे !


कोई टिप्पणी नहीं