दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन
दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 1 और 2 दिसंबर को दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग और आई. क्यू. ए. सी. के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुए इस श्रृंखला में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह और मुख्य वक्ता के रूप में कस्तूरी संस्था के सचिव, साहित्य एवं कला अध्येता विशाल पाण्डेय उपस्थित रहे। पहले दिन व्याख्यान का विषय 'लोक साहित्य में राम' रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता के स्वागत के साथ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। डॉ. संगीता सिंह ने राम के मर्यादावादी रूप को आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताते हुए मुख्य वक्ता का स्वागत किया। विशाल पाण्डेय ने लोक साहित्य का परिचय देते हुए लोक के राम का शिव और शक्ति से जुड़ाव बताया और राम के लोकवादी रूप पर प्रकाश डाला। दूसरे दिन व्याख्यान का विषय 'उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर' रहा जिस पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने आज के डिजिटल युग में विभिन्न स्टार्ट अप के बारे में बताते हुए कौशल विकसित करने पर जोर दिया। मुख्य वक्ता ने उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न फीलोशिप से विद्यार्थियों को परिचित कराया और आज के युग में रोजगार के अनेक अवसरों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. राजेश कुमार और डॉ. योगेश पाण्डेय ने प्राचार्या महोदया के साथ मुख्य वक्ता का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. शिखा धरवाल, डॉ. उज्ज्वल सिंह, डॉ नीतिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा व छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं