मनाली निवासी डॉ विशाल बौध को हिमाचल प्रदेश मैडिकल काउंसिल का मनोनीत सदस्य चुना गया
कुल्लू - मनाली निवासी डॉ विशाल बौध को हिमाचल प्रदेश मैडिकल काउंसिल का मनोनीत सदस्य चुना गया
मनाली : ओम बौद्ध /
कुल्लू मनाली और लाहौल स्पीति निवासी डॉक्टर विशाल बौध को हिमाचल के राज्यपाल द्वारा हिमाचल प्रदेश मैडिकल काउंसिल शिमला का सदस्य चुना गया है । डॉक्टर विशाल बौध इन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर है। डॉ बौद्ध द्वारा एम डी इन मैडिसन और गैस्ट्रो में सुपर स्पेलिस्ट है । सुपर स्पेलिस्ट उन्होंने पी जी आई चंडीगढ़ में की है । डॉ बौद्ध के कर्तव्य निष्ठा और अपने कार्य के प्रति लगन के चलते आज उन्हें महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश और प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत किया गया है। डॉ विशाल बौध का ननिहाल कुल्लू की जाने माने परिवार बालक राम गौड़ कटराई से है जबकि डॉक्टर विशाल पुश्तैनी लाहौल से संबंध रखते है।
कोई टिप्पणी नहीं