हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति का आवाहन — कल होगा सांकेतिक धरना प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति का आवाहन — कल होगा सांकेतिक धरना प्रदर्शन

 हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति का आवाहन — कल होगा सांकेतिक धरना प्रदर्शन


शिमला : गायत्री गर्ग /

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स सुंयुक्त संघर्ष समिति ने सभी पेंशनर्स साथिओ से आवाहन किया है की कल आयोजित होने वाले उपा-युक्त कार्यालय के नजदीक सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी पेंशनर्स अवश्य भाग लें!शिमला से जारी संयुक्त विज्ञप्ति में हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महासचिव इन्दर पल शर्मा, अतिरिक्त महासचिव भूप राम वर्मा व मीडिया प्रमुख सैन राम नेगी ने कहा की सरकार द्वारा 1जनवरी 2016व 31जनवरी 2021के मध्य रिटायर्ड हुए पेंशनर्स को संशोधित कम्युटेशन, लीव इन कैशमेंट, ग्रेजुइटी, 16प्रतिशत डी. ए. तथा चिकित्सा बिलों का भुगतान पिछले दो वर्षो से लंबित पड़ा है जिसकी अदायगी नहीं की जा रही है!जिसके कारण पेंशनर्स में सरकार के प्रति भारी रोष है!पेंशनर्स नेताओं ने हैरानगी जताई की मुख्य मंत्री जी ने 3प्रतिशत डी. ए देने की घोषण की जब की 1जुलाई 2023को भारत सरकार ने चार प्रतिशत जारी किया था!सरकार को चाहिए था की वे 4 प्रतिशत डी. ए. देने की घोषण करते!पेंशनर्स नेताओं ने सभी पेंशनर्स से अपील की कि अपने अपने ज़िलों में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा धरना प्रदर्शन को कामयाब बनाये! भूप राम वर्मा, अतिरिक्त महासचिव हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति! सैन राम नेगी मीडिया प्रमुख हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति! मोबाइल न. 9418129277

कोई टिप्पणी नहीं