अर्जुन को इकाई अध्यक्ष और मुकेश को इकाई मंत्री बनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

अर्जुन को इकाई अध्यक्ष और मुकेश को इकाई मंत्री बनाया गया

 अर्जुन को इकाई अध्यक्ष और मुकेश को इकाई मंत्री बनाया गया


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डी ए वी कॉलेज बनीखेत में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस मौके पर विभाग संयोजक अर्पित जरयाल जी और चुनाव अधिकारी सुरज भारद्वाज जी उपस्थित रहे। पूर्व इकाई अध्यक्ष अमित ठाकुर ने पुरानी इकाई को भंग किया और चुनाव अधिकारी सुरज भारद्वाज द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंत्री की घोषणा की गई , जिसमें इकाई अध्यक्ष अर्जुन भारद्वाज और इकाई मंत्री मुकेश को चुना गया।अन्य नव निर्वाचित सदस्य में इकाई उपाध्यक्ष नितिन डोगरा,इकाई सह मंत्री पिंकू,कुलदीप राज पल्याल को NCC प्रमुख, पीयूष को सोशल मीडिया प्रमुख , नितेश को सह सोशल मीडिया प्रमुख और साहिल नेगी को खेल प्रमुख चुना गया। विभाग संयोजक अर्पित जरयाल जी ने कहा कि एबीवीपी केवल छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की एक जीवंत प्रक्रिया है। संगठन के कार्यकर्ता समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक हैं। छात्र जीवन में संगठनात्मक कार्य से व्यक्ति में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है।

उन्होंने कहा कि “परिषद के कार्यकर्ता हर परिस्थिति में राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का प्रयास करते हैं। नई कार्यकारिणी परिषद की परंपरा को और आगे बढ़ाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं