डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बाघनी (नूरपुर) मे दीवाली पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बाघनी (नूरपुर) मे दीवाली पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बाघनी (नूरपुर) मे   दीवाली पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 


 नूरपुर : विनय महाजन /

एम.सी.एम. डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बाघनी (नूरपुर) में दीवाली उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।  

विद्यालय के विभिन्न कक्षा समूहों ने मिलकर रंग-बिरंगे फूलों, प्राकृतिक रंगों और पर्यावरण-अनुकूल सामग्री से सुंदर-सुंदर रंगोलियाँ सजाईं। हर रंगोली ने दीवाली के पवित्र संदेश — “अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय” — को बखूबी दर्शाया।  

छात्रों की कलाकृतियों ने पूरे विद्यालय के वातावरण को आकर्षक बना दिया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की सृजनात्मकता, रंग-संयोजन और थीम प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री एम.आर. राणा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें भारतीय संस्कृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जगाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं