आर्य समाज नूरपुर में आज स्वामी दयानंद सरस्वती जी का निवारण दिवस मनाया गया
आर्य समाज नूरपुर में आज स्वामी दयानंद सरस्वती जी का निवारण दिवस मनाया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
आर्य समाज नूरपुर में आज स्वामी दयानंद सरस्वती जी व समाज सुधारक व अखंड ब्रह्मचारी; वेद रक्षक व गौ रक्षक व सत्यवादी का निवारण दिवस के उपलक्ष में एक आर्य समाज विशेष यज्ञ किया गया। इस अवसर पर स्वामी वेद प्रकाश संचालक आत्म प्रज्ञा आश्रम बाघनी ने अपने भाषण में स्वामी दयानंद कि जीवनी और वेदों के बारे में विस्तार से चर्चा की l इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सनातन धर्म को जीवित रखने के लिए आर्य समाज की अग्रिम भूमिका रही है और भविष्य मे समाज के उत्थान ब जागुरकता के लिये युवाओं को पेरित करेगी l इस अवसर पर श्रीमती मंजू महाजन पत्नी अशोक महाजन सीता हॉउस दवाई विक्रेता नूरपुर निवासी का जन्मदिन आर्य समाज विशेष आहुतियां देकर मनाया गया। यह जानकारी आर्य समाज के प्रधान चंद्रप्रकाश आर्य ने देते हुए वताया कि नूरपुर का आर्य समाज समय-समय पर कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए भी कार्य करता है l मोके पर सभी उपस्थित जनों ने ऋषि प्रसाद ग्रहण कियाl
कोई टिप्पणी नहीं