पीएम पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील) योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
पीएम पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील) योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
कुल्लू पीएम पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील) योजना की बैठक उपायुक्त कुल्लू तोरुल रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुनील ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा देश राज, तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुनील कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि जिले के 1009 प्री-प्राइमरी, प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी विद्यालयों में कुल 35,175 छात्रों को मिड-डे मील प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि छात्रों को मिड डे मील में सोमवार को दाल-चावल, मंगलवार को सब्जी पुलाव (मौसमी सब्जी), बुधवार को दाल-चावल,
गुरुवार को न्यूट्री, आलू एवं चावल, शुक्रवार को आलू-पालक चावल (मौसमी सब्जी),तथा शनिवार को काले चने और चावल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 1009 विद्यालयों में किचन गार्डन स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में बच्चों को पौष्टिक भोजन तथा निर्धारित मेनू के अनुसार मिड-डे मील उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील) योजना में ज़िला कुल्लू को चालू वित्त वर्ष में ₹4 करोड़ 6 लाख 60 हज़ार 276 रुपये का बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने विद्यालयों के किचन की बेहतर साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के साथ नियमित भोजन की जांच के आदेश दिये।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थानों को कवर किया जाए और बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाये।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विद्यालयों के किचन भवन मानसून सीजन में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हैं, उनके एस्टीमेट शीघ्र तैयार किया जाए ताकि इनके लिये धनराशि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं