जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

 जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित  

सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश 

चौरासी मंदिर परिसर के समीप बनेगा जनजातीय संग्रहालय


साडा क्षेत्र भरमौर के तहत डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था को लेकर उठाए जाएं आवश्यक कदम

पेयजल-सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्यों में पहले इंटेक सोर्स को किया जाए विकसित– 

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी

भरमौर,(चंबा) : जितेन्द्र खन्ना /

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भरमौर के अंतर्गत लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 की द्वितीय तिमाही में विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में विधायक डॉ. जनक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जगत सिंह नेगी ने जनजातीय उपमंडल भरमौर में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने उप मंडलीय प्रशासन को सड़क नेटवर्क के विस्तार को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नियमित अंतराल के भीतर समीक्षा बैठक आयोजित करने को कहा। 

साथ में उन्होंने लंबित संपर्क सड़कों और पुलों इत्यादि की विस्तृत सूचना उपलब्ध करवाने भी के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने चोली- कुवांरसी संपर्क सड़क में प्रस्तावित हिक्किम पुल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 शामिल करने तथा तुन्दा- बन्नी संपर्क मार्ग के अंतर्गत भद्रा गांव तक विस्तार देने के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण शुरू करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए । 

जगत सिंह नेगी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ऐ के अंतर्गत चंबा से भरमौर तक के विभिन्न स्थानों में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हिस्सों का जल्द निर्माण कार्य शुरू करने को कहा। 

बैठक में ऐतिहासिक एवं धार्मिक चौरासी मंदिर परिसर के समीप जनजातीय संग्रहालय स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया । 

जगत सिंह नेगी ने जल शक्ति विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सिंचाई योजनाओं को और विस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने ऐतिहासिक एवं धार्मिक चौरासी मंदिर परिसर में अर्धगंगा के जल को बाहरी प्रदूषण से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी निर्देशित किया । 

कैबिनेट मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्यों के अंतर्गत सबसे पहले इंटेक सोर्स का निर्माण करने के पश्चात ही अन्य निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएं।  

उन्होंने वन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही महत्वकांक्षी राजीव गांधी वन संवर्धन योजना की समीक्षा कर वन संपदा के विस्तार को लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा । 

जगत सिंह नेगी ने साडा क्षेत्र भरमौर के तहत डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने उपमंडल मुख्यालय भरमौर के समीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बॉयज हॉस्टल निर्माण करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने को कहा । 

जगत सिंह नेगी ने कृषि, उद्यान पशुपालन, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त जागरूकता शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। 

अध्यक्ष जिला कृषि उपज एवं विपणन समिति ललित ठाकुर, सदस्य जनजातीय सलाहकार परिषद रवि दत्त, हेम राज, उपयुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य वन आरण्यपाल राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा, वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार, कुलदीप जमवाल, उप निदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद शाह, कृषि डॉ. भूपेंद्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जय सिंह, जिला रोजगार अधिकारी अरविन्द सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता मीत शर्मा, हमिंद्र चौणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं