यूरो किड्स प्रीस्कूल ढालपुर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया 'दान उत्सव' - Smachar

Header Ads

Breaking News

यूरो किड्स प्रीस्कूल ढालपुर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया 'दान उत्सव'

 यूरो किड्स प्रीस्कूल ढालपुर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया 'दान उत्सव'


कुल्लू : ओम बौद्ध /

 यूरो किड्स प्रीस्कूल ढालपुर में आज 'दान उत्सव' बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार सेवा दल से श्री मनदीप सिंह जी एवं दल के अन्य वरिष्ठ सदस्य विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चों ने बिस्किट और दूध का दान कर बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे उन्हें न केवल सेवा का महत्व समझ में आया बल्कि एक अमूल्य शिक्षा भी मिली।


इस दौरान श्री मनदीप सिंह जी ने बताया कि एकत्रित सामग्री को पहले अरदास के लिए गुरुद्वारे में अर्पित किया जाएगा, जिसके पश्चात इसे प्रसाद स्वरूप ज़रूरतमंद मरीज़ों में वितरित किया जाएगा।

स्कूल की एमडी श्रीमती पंचम गुप्ता, सेंटर हेड श्रीमती नेहा वशिष्ठ, और इस अवसर पर प्रीनर्सरी की अध्यापिका सोनिका विद्यार्थी और नर्सरी की अध्यापिका शिवानी शर्मा भी उपस्थित थे ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।


तदपश्चात स्कूल प्रबंधन ने मरीज़ों को दूध बिस्कुट वितरित किया।


इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही सेवा, दान और करुणा जैसे नैतिक मूल्यों को विकसित करना है, ताकि वे बड़े होकर एक अच्छे और संवेदनशील नागरिक बनें।


कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और बच्चों ने यह अनुभव साझा किया कि दान केवल वस्तुओं का नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और मानवता की सेवा का माध्यम होता है — एक ऐसा संस्कार जो जीवन भर साथ रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं