गैलेक्सी पब्लिक स्कूल ने मनाई दिवाली - Smachar

Header Ads

Breaking News

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल ने मनाई दिवाली

 गैलेक्सी पब्लिक स्कूल ने मनाई दिवाली 


गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में दीपावली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे परिसर को रंग बिरंगी झालरों, दीपकों और फूलों से सजाया गया था । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना व रामधुन से की गई । दीवाली उपलक्ष्य पर स्कूल में चारों सदनों की अंर्तसदनीय प्रतियोगिताएं करवाई गई । जिसमें कक्षा पांचवी से सातवीं तक पोस्टर और कक्षा आठवीं से ग्यारवीं तक रंगोली प्रतियोगिताएं थी। पोस्टर प्रतियोगिता में नेहरू सदन प्रथम, शिवाजी और टैगोर द्वितीय और आजाद तृतीय स्थान पर रहा।

 रंगोली प्रतियोगिता में शिवाजी सदन प्रथम, आजाद व टैगोर द्वितीय और नेहरु सदन तृतीय स्थान पर रहा।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उपप्रधानाचार्या श्वेता वैद्य व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। स्कूल निर्देशक व निदेशिका जी ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली प्रेम, सत्य और खुशी का पर्व है उन्होंने बच्चों को पटाखों से दूर रहने के भी निर्देश दिए । अंत में उन्होंने स्कूल के सभी कर्मचारियों व इलाका वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं