मंडी शहर के भगवाहन में खुला होम्योपैथी क्लीनिक - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी शहर के भगवाहन में खुला होम्योपैथी क्लीनिक

मंडी शहर के भगवाहन में खुला होम्योपैथी क्लीनिक


मंडी शहर के भगवाहन मोहल्ले में डा शुभी होम्योपैथिक क्लीनिक का शुभारंभ नगर निगम महापौर वीरेंद्र भट्ट और उप महापौर माधुरी ने किया। होम्योपैथी जिसे होम्योपैथिक चिकित्सा भी कहा जाता है जिसे एक चिकित्सा प्रणाली है। यह दो अपरंपरागत सिद्धांतों पर आधारित है "समान उपचार समान" - यह धारणा कि किसी बीमारी का इलाज किसी ऐसे पदार्थ से किया जा सकता है जो स्वस्थ लोगों में समान लक्षण पैदा करता है। क्लीनिक डा सुषमा शर्मा ने बताया कि होम्योपैथी का उद्देश्य लक्षणों को दबाना नही बल्कि रोग को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि क्लीनिक में एलर्जी, माइग्रेन, त्वचा रोग, अस्थमा, गैस एसिटीडी, थायराईड, जोड़ो का दर्द, बाल झडऩा, महिलाओं संबधी रोग और बच्चों की बीमारियों का समाधान एक ही छत के नीचे मिलेगा।

वहीं महापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि होम्योपैथी क्लीनिक की बधाई भराड़ी वासियों को दी साथ ही होम्योपैथी हमारी पुरातन स्वास्थ्य पद्धति है जिससे कठिन से कठिन रोग भी सही होता है अत: होम्योपैथी चिकित्सा आज विदेशों में अपने पैर पसार रही है।

कोई टिप्पणी नहीं