सलाड़ी में पुलिस टीम लंज ने पकड़ी 24 पेटी अवैध शराब - Smachar

Header Ads

Breaking News

सलाड़ी में पुलिस टीम लंज ने पकड़ी 24 पेटी अवैध शराब

 सलाड़ी में पुलिस टीम लंज ने पकड़ी 24 पेटी अवैध शराब

बिना परमिट ले जाई जा रही थी शराब, सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस


पुलिस चौकी लंज प्रभारी हामिद के नेतृत्व में तीन महीने तीन मामलों में 52 पेटी अवैध शराब की

शाहपुर : जनक पटियाल /

पुलिस थाना काँगड़ा के तहत पड़ती पुलिस चौकी लंज की पुलिस टीम ने लंज -रानीताल सड़क मार्ग पर सलाड़ी में एक इनोवा कार में बिना परमिट लेकर जाई जा रही 24 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने कार चालक होशियार सिंहपुत्र रोडा राम निवासी बासा डाकघर स्पेल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके तफ्तीश आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी लंज के प्रभारी हामिद नेतृत्व में पुलिस टीम ने लंज रानीताल सड़क मार्ग पर सलाड़ी में नाकाबंदी की थी। इस दौरान लंज की तरफ से एक इनोवा कार नंबर एचपी 97 0721 आई। जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने में उसमें रखी 24 पेटी वीआरवी संतरा मार्का बरामद की गई। पुलिस ने चालक होशियार सिंह से जब शराब से संबंधित परमिट मांगा तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने उक्त शराब को जब्त कर लिया। वहीं आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। उधर, पुलिस चौकी लंज प्रभारी हामिद ने मामले की पुष्टि की है।उनहोने वताया की पिछले तीन महीने में जब से चौकी प्रभारी लंज का चार्ज सम्वाला हैं। तब से अब तक तीन मामलों 52 पेटी शराब जब्त की है ।आबाकारी अधिनियम के नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई । उनहोने आम जन से अपील की है कि अवैध तसकरो की सूचना पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं