भारी पुलिस दलबल के साथ उठाया गया नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय का सामान - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी पुलिस दलबल के साथ उठाया गया नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय का सामान

 भारी पुलिस दलबल के साथ उठाया गया नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय का सामान


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय को आखिर आज पुलिस दलबल के साथ जवाली के लिए स्थानांतर कर के ले गई संघर्ष समिति की तरफ से जब कार्यालय की फाइलें तथा फर्नीचर इत्यादि पुलिस दलबल केसाथ उठाया जा रहा था तब महिलाओं ने इसका कड़ा विरोध भी किया तथा धरने पर बैठ गई लेकिन पुलिसनले दलबल के साथ उन्हें वहा उठाया और गाड़ियों में सामान रखा पुलिस की दो बटालियन तथा भारी संख्या में महिला पुलिस यहां पर पहुंची हुई थी संघर्षसमिति ने सुबह खंडविकास अधिकारी तहसीलदार व डीएसपी महोदय को एक ज्ञापन सोपा की महोदय हमने हाईकोर्ट में इसकी रिट पिटिशन की है और 11:00 बजे उसकी सुनवाई रखी है उसके फैसले के बाद आप यहां से सामान उठा कर ले जा सकते हैं हम विरोध नहीं करेंगे लेकिन खंड विकास अधिकारी ने एक नहीं सुनी और खंड विकास कार्यालय का रखा सामान उठाने के आदेश दे दिए काफी देर तक वहां पर चंद्र कुमार व सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाजी हुई और कहा कि इसका जवाब हम हम चंद्र कुमार को चुनाव में देगे भारी सख्या में महिलाएं इस आंदोलन में पहुंची हुई थी 80 से 85 वर्ष तक की महिलाएं भी इस आंदोलन में पहुंची हुई थीएक बार तो पुलिस के साथ काफी धक्का मुक्की भी जनता और महिलाओं के साथ सामान को ले जा रहे थे पुलिस केसथ हुई महिलाओं ने गेट पर धरना दे दिया और कहा कि हमें गिरफ्तार करो हम सामान को नहीं ले जाने देंगे हमारा यह 50 वर्ष का पुराना खंड विकास कार्यालय है लेकिन पुलिस किसी की नहींसुन रही थी पत्रकारों ने खंड विकास अधिकारी से पूछा कि कार्यालय कितने बजे खुलता है तो उन्होंने कहा कि 10:00बजके लेकिन खंड विकास अधिकारी सुबह 8:00 बजे ही पुलिस दलबल के साथ आप यहां पहुंच गएथे इस पर और विकास अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सकेजबकि संघर्ष समिति को किसी प्रकारकी कोई जानकारी खंड विकास कार्यालय द्वारा समितिको नहीं दी गई थी बाद में समिति द्वारा एक विशाल रैली भी निकाल गई तथा बस अड्डे पर एक विशाल जन सभा भी हुई जिसमें महिलाओं ने कहा कि आज का दिन काले अक्षर में लिखा जाएगा तथा स्थानीय विधायक कृषि चंद्र कुमार का नाम भी यहांकी जनता काले अक्षरों में लिखेगी तथा इस अवसर पर महिलाओं ने कहा चंद्र कुमारको क्षेत्र में आने नहीं देंगे इस अवसर पर भाजपा नेता संजय गुलेरिया ब्लाक समिति के अध्यक्ष धीरज अत्री पूर्वउपाध्यक्ष बालवीर पठानिया संघर्ष समितिके अध्यक्ष संजय महाजन प्रधान जीएस बेदी समाज। सेवी भी बबीता गुलेरिया सहित युवा मोर्चा ने भी जनता को संबोधित किया उधर जैसे ही जनसभा खत्म हुई फोन द्वारा संघर्ष समितिको बताया गया कि हाईकोर्ट से जो संघर्ष समिति द्वारा हाई कोर्ट में रीट दायर की थी उसका स्टे मिल गया और जनता खुशी से झूम उठी और खंड कार्यालय में इकट्ठी हो गई और उसके बाद विभाग में भी काफी खलबली मच गई !

कोई टिप्पणी नहीं