बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

 बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


केलांग : ओम बौद्ध /

विधानसभा स्तर पर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (ना०), लाहौल एवं स्पीति आकांक्षा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

प्रशिक्षण में आगामी मतदाता सूची पूर्व-संशोधन (Pre Revision) गतिविधियों पर केंद्रित रहा, जिसमें बीएलओ की मुख्य भूमिका को रेखांकित किया गया। प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य घर-घर सर्वेक्षण की प्रभावी योजना बनाना, पात्र मतदाताओं की पहचान करना तथा समुचित रूप से प्रपत्रों को भरना था। प्रशिक्षण में बीएलओ को विभिन्न विषयों पर विस्तारपूवक उदाहरण सहित जानकारी प्रदान की गई जिनमें घर-घर सर्वेक्षण की प्रक्रिया (दिनांक 21 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक), जिसमें 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संभावित मतदाताओं की पहचान, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्यवाही, तथा मृतक एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं को हटाने हेतु प्रविष्टियों का सत्यापन किया जाएगा। 

प्रशिक्षण में प्रपत्र 6, 6अ, 6ब, 7 व 8 की विस्तृत जानकारी, मृतक/स्थानांतरित मतदाताओं की प्रविष्टियों में सावधानी योग्य लेकिन अपंजीकृत मतदाताओं के घरों के सामने सेल्फी लेना एवं संबंधित विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना, केवल भारतीय नागरिकों को ही नामांकन देना, जो कि बाद में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर प्रेषित किया जाएगा।

प्रशिक्षण के अंत में बीएलओ की कार्यशैली का मूल्यांकन भी किया गया, जिसके अंतर्गत उन्हें प्रासंगिक फॉर्म भरवाए गए तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश कार्यालय द्वारा प्राप्त गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्नावली भी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार (निर्वाचन) पवन राणा, विकास कुमार, अधीक्षक ग्रेड दो, निर्वाचन कानूनगो रजत बुशहरी, प्रोग्रामर बबीता, सहायक प्रोग्रामर मनीष सहित समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं