सातमील के पास सांबल नाला में आए भयंकर फ्लैश फ्लड में हुई 6 लोगों की मौत
सातमील के पास सांबल नाला में आए भयंकर फ्लैश फ्लड में हुई 6 लोगों की मौत
14 अगस्त की सुबह सुबह बादल फटने से जो फ्लैश फ्लड मंडी के पंडोंह क्षेत्र में आए थे उनमें से एक भयंकर फ्लैश फ्लड सातमील के पास सांबल नाला में आया था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें स्थानीय निवासी दो महिलाएं व एक 6 महीने की बच्ची, तथा 3 प्रवासी कामगार शामिल हैं जिनके बारे में यह निश्चित था कि या तो पानी में बह गए हैं जा नीचे मलबे में दबे हुए हैं ,
अतः 2 दिन से मलबे की खुदाई करके लाशों को ढूंढा जा रहा था, पिछले कल 2 प्रवासी कामगारों की लाशें बरामद हुई बरामद हुए मृत व्यक्तियों विवरण निम्न हैं :
1.Anmol S/O Arjun Giri village Hakeempur Chandanbala, Post Office Basada Kuar tehsil Dhampur ,
Distt Bajnor Uttar Prades age 24 years
2. Gaurav Kumar S/O sh. Satpal R/O VPO Bhainsa , Tehsil Chandpur Distt Bijnor Uttar Pradesh age 39 years.
दोनों का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में करवा कर शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं