सिरमौर सड़क दुघर्टना में हूई मौत को लेकर पीड़ित परिवार की सहायता के लिए लगाई गुहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिरमौर सड़क दुघर्टना में हूई मौत को लेकर पीड़ित परिवार की सहायता के लिए लगाई गुहार

सिरमौर सड़क दुघर्टना में हूई मौत को लेकर पीड़ित परिवार की सहायता के लिए लगाई गुहार 

शिमला शिव मन्दिर व ममलीग के दर्दनाक हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए सरकार से राहत सहायता प्रदान करने की उठाई मांग


 

दुःख के साथ अवगत करवा रहा हूं कि जिला सिरमौर के तहसील रोन्हाट में डिग्री कॉलेज रोन्हाट के प्रधानाचार्य रमेश भारद्वाज सहित अन्य 3 लोगों की सिरमौर हुई इस दुर्घटना में हुई मौत एव दुःखदाई घटना पर हम शोक एव संवेदना प्रकट करते है एव सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार की सहायता की जाए शिमला के समरहिल शिव मन्दिर हादसे एव शायरी ममलीग के दर्दनाक हादसे पर दुःख एव सवेंदना प्रकट करते हैं सरकार से राहत एव सहायता प्रदान करने की मांग करते हैं और यह कहना चाहते हैं कि सड़क हादसे में रोज़ दर्जनों हत्याएं हो रही है ऐसे स्थानों को पूरे प्रदेश में चिन्हित किया जाए जहा आजतक हादसे हुए है उन जगह को सरकार एव PWD विभाग चिन्हित कर के दुर्घटनाग्रस्त स्थानों को दुरुस्त करे एव हाल ही में देश के राष्ट्रपति  जो गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को ST कि सूची में शामिल किया है उससे SC समुदाय को डरने घभराने की कोई जरूरत नही SC समुदाय अपने अधिकारो की सुरक्षा हेतु सँघर्ष करेगा


कोई टिप्पणी नहीं