रियाली में आई बाढ़ दौरान लापता हुए प्रकाश चन्द को तीन दिन बाद किया गया रैस्क्यू ,
रियाली में आई बाढ़ दौरान लापता हुए प्रकाश चन्द को तीन दिन बाद किया गया रैस्क्यू ,
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत रियाली में आई बाढ़ दौरान फंसे 421 लोगों को जहां एनडीआरएफ ,स्थानीय प्रशासन ब सेना ने संयुक्त रैस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया था तो वहीं रियाली का बुजुर्ग प्रकाश चन्द लापता रहा ।।
>जिसके लापता रहने की जानकारी गुरुबार को मिलते ही SDM फतेहपुर ने राजस्व कर्मियों की प्रकाश चन्द को ढूंढने की जिम्मेबारी सौंपी ,जिस पर पटबारी शुभम कालिया ब हरदेब ने लापता प्रकाश चन्द को ढूंढना शुरू किया जिस पर हरदेब की आबाज पर प्रकाश चन्द ने प्रतिक्रिया दी ।
जिस पर हरदेब ने SDM फतेहपुर को सूचित किया ।।
ब आखिरकार NDRF की टीम ने प्रकाश चन्द को सुरक्षित पानी के बीच बने टापू से सुरक्षित बाहर निकाल नई जिंदगी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं