हिम जन कल्याण संस्था फ़रेड़ पालमपुर के वार्षिक सम्मान व आभार समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शमिल हुए जिला परिषद व भाजपा नेता राहुल पठानिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिम जन कल्याण संस्था फ़रेड़ पालमपुर के वार्षिक सम्मान व आभार समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शमिल हुए जिला परिषद व भाजपा नेता राहुल पठानिया


संजीव महाजन

नूरपूर


हिम जन कल्याण संस्था फ़रेड़ पालमपुर का वार्षिक सम्मान व आभार समारोह संपन्न


चेयरमैन वैष्णो ग्रुप आफ कॉलेजेस व जिला परिषद राहुल पठानिया ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की




हिम जन कल्याण संस्था  फरेड़ पालमपुर का सम्मान समारोह आज बड़ी धूमधाम से पालमपुर के एशिया पैलेस हॉल में बड़े गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
 इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल पठानिया चेयरमैन वैष्णो ग्रुप आफ कॉलेजेस व जिला परिषद मेंबर , पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा पूर्व सत्र न्यायाधीश सुरेश चौधरी ,प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज मेहता, प्रसिद्ध समाजसेवी शनि सेवा सदन के प्रमुख परमेन्द्र भाटिया ,समाजसेवी व व्यवसायी राजीव जमवाल ,हितेश शर्मा ,जिला परिषद सदस्य नवी ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।




  हिम जनकल्याण संस्था के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने कहा कि हिम जन कल्याण संस्था की 2017 मे समाजिक क्षेत्र में लोगों की सेवा हेतु इसकी स्थापना की गई । तब से लेकर आज तक  इस संस्था ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए हैं जिसमें गरीब लोगों की आर्थिक  सहायता करना ,ब्लड डोनेशन कैंप लगाना, बीमार व चोटिल जानवरों की सेवा  व ईलाज करना, गरीब लड़कियों की शादी में राशन व अन्य सहायता देना,  पौधारोपण करना तथा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करना संस्था के मुख्य कार्य में से हैं ।करोना काल में लोगों को राशन वादवाई मुहैया करवाकर लोगों की मदद करने की कोशिश की गई।
 उन्होंने कहा कि हमारी संस्था यथासंभव समाज के हर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर रहती है तथा अपने संसाधनों के अनुसार उनकी सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटती और भविष्य में भी कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना किसी पर एहसान करने जैसा नहीं होता  यह हर उस सक्षम व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपने से कमजोर कड़ी कि कुछ सहायता करें ताकि वह कमजोर कड़ी भी कुछ राहत की सांस ले सके ।हमारे एक छोटे से प्रयास से किसी का जीवन बदल जाए इससे बड़ी खुशी की बात उनके लिए कुछ और नहीं होगी, और यह प्रेरणा व संस्कार उन्होंने अपने पिता तथा माता  पिता से प्राप्त हुई है। अगर हमें किसी की सहायता या सेवा करने का मौका मिलता है तो यह हमारा सौभाग्य होता है हमें उसका आभार मानना चाहिए ना कि उस पर एहसान जताना चाहिए।
 उन्होंने कहा कि संस्था को आगे बढ़ाने में राहुल पठानिया हितेश शर्मा तथा राजीव जमवाल  जैसे कई महानुभाव आगे आए हैं जो संस्था को आर्थिक रूप से मदद करते हैं और संस्था का मनोबल बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं। उनके अनुसार किसी भी सामाजिक  संस्था की नींव उसकी फाइनेंसियल स्टेटस होती है और उस फाइनेंसियल स्टेटस को मजबूत करने में कुछ लोग पर्दे के पीछे रहकर अपना कार्य करते रहते हैं और उनकी इस उदारता के कारण संस्था पूरे जोशो खरोश से लोगों की सेवा में लगी रहती है।

 नशे के विरुद्ध भी संस्था बहुत कार्य किया है तथा भविष्य में भी इस कार्य को आगे बढ़ाएगी, तथा अब उन्हें मनोज मेहता जैसे महानुभाव का साथ मिला है जिससे वह इस कार्य को बड़ी सार्थकता से आगे बढ़ाएंगे क्योंकि मनोज मेहता जी का इस क्षेत्र में बहुत योगदान रहा है और वह इस क्षेत्र में काफी काम कर रहे है।

 मनोज मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि नशा आज समाज में एक नासूर की तरह फैल चुका है विशेष रूप से पड़ोसी राज्यों से आ रहा नशा युवकों के जीवन को तबाह कर रहा है ।नशे से ना केवल युवक तबाह हो रहे हैं बल्कि  उनके पूरे का पूरा परिवार बर्बादी के गड्ढे में गिर रहे हैं। लोगों को नशे से बचाने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा उन्होंने इसमें काफी हद तक सफलता भी पाई है और सैकड़ों युवकों को नशे की इस क़ैद से बाहर निकाला है।





 मुख्य अतिथि राहुल पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि लोग और युवक अगर नशे में फंस रहे हैं तो इसका मुख्य कारण बेरोजगारी है ।यदि युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मुहैया करवाए जाएं उन्हें रोजगार में लगाया जाए तो उन्हें नशे की तरफ सोचने का वक्त नहीं मिलेगा और वह केवल पैसा कमाने ,अपना करियर बनाने पर अपना ध्यान फोकस करेंगे जिससे उनका ध्यान कभी भी नशे की ओर नहीं जाएगा और वह अपनी उद्देश्य से कभी भटकेंगे नही। क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है अगर बेरोजगार युवा घर पर खाली बैठे रहेंगे तो वे लोग डिप्रेशन की तरफ बढ़ेंगेऔर उस से उबरने के लिए  नशे का सहारा लेते हैं और अंततः इसके चंगुल में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में स्वरोजगार के बहुत अधिक अवसर है जिसे अन्वेषण  करने की आवश्यकता है। युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनना चाहिए जिसके लिए सरकार बहुत बड़ा योगदान कर सकती है। युवाओं को स्वरोजगार की और आकर्षित करने के लिए योजनाएं बनाई जा सकती है।


इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न स्थानों की महिला मंडल के सदस्यों ,एनजीओस के सदस्य व समाजसेवी लोग शामिल हुए। 
समारोह के अंत में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली विभूतियों को उनके द्वारा विभिन्न कार्य क्षेत्र में विशेष सेवा देने के लिए  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार बन्धु भी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं