चुवाड़ी में बुजुर्ग महिला की नग्न अवस्था में स्कूल के प्रांगण में मिली लाश
चुवाड़ी में बुजुर्ग महिला की नग्न अवस्था में स्कूल के प्रांगण में मिली लाश
इलाके में दहशत का माहौल
तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती ग्राम पंचायत कुडनू के राजकिय प्राथमिक स्कूल कुठेड के प्रांगण में 63 वर्षिय बुजुर्ग महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी सुबह पता तब लगी जब स्थानिय लोग रास्ते से गुजर रहे थे।तब उन्होंन देखा कि नग्न अवस्था में महिला का शव पडा है।तब उन्होंन इसकी सुचना पुलिस को दी। महिला की पहचान कमला देवी पत्नी मघर सिंह गांव कुठेड के रूप में हुई है।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पंहुच कर साक्ष्यों को जुटा रही है।थाना प्रभारी रमन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वाड को घटना की सुचना दे दी है।फॉरेंसिक टीम के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं