खँड बिकास कार्यलय फतेहपुर के कर्मचारियों ने फतेहपुर को नशामुक्त करने की उठाई शपथ - Smachar

Header Ads

Breaking News

खँड बिकास कार्यलय फतेहपुर के कर्मचारियों ने फतेहपुर को नशामुक्त करने की उठाई शपथ

  खँड बिकास कार्यलय फतेहपुर के कर्मचारियों ने फतेहपुर को नशामुक्त करने की उठाई शपथ ,

 फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर /  सोमवार को अंतराष्ट्रीय नशा


निरोधक दिबस के उपलक्ष्य पर जहां हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंद सिंह सुख्खू ने हिमाचल को नशा मुक्त करबाने का संकल्प लिया तो वहीं उन्ही के द्बारा की गई वर्चुअल मीटिंग दौरान खँड बिकास अधिकारी कार्यलय फतेहपुर में कार्यलय के सभी कर्मचारियों ने खँड बिकास अधिकारी के नेतृत्व में खँड फतेहपुर के हर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की शपथ उठाई ।

इस दौरान जानकारी देते हुए खँड बिकास अधिकारी फतेहपुर सुभाष चन्द अत्री ने बताया आज के दिन का एक खास महत्व है ।

बताया आज का दिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर नशा निरोधक दिबस के रूप में मनाया जाता है

तो वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यंन्त्री द्वारा भी हिमाचल को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया है ।

उन्ही के आहबान पर हम सब मिलकर अपने ब्लॉक को नशामुक्त करने का प्रण लेते हैं ।

इस मौके पर कार्यलय सुपरिडैंट मनोज कुमार ,एसडीओ सुरजीत कौंडल ,कार्यकारी एसईवीपीईओ केबल सिंह ,पँचायत निरीक्षक कृष्ण चन्द सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं