कस्बा जसूर में पेड़ गिरने से कार और दुकानों को हुआ नुक्सान,कार पर पेड़ गिरते ही लोगों ने सुरक्षित निकाला कार में सफर करने वाले लोगों को - Smachar

Header Ads

Breaking News

कस्बा जसूर में पेड़ गिरने से कार और दुकानों को हुआ नुक्सान,कार पर पेड़ गिरते ही लोगों ने सुरक्षित निकाला कार में सफर करने वाले लोगों को

कस्वा जसूर में पेड़ गिरने से कार और दुकानों को हुआ नुक्सान,कार पर पेड़ गिरते ही लोगों ने सुरक्षित निकाला कार में सफर करने वाले लोगों को


नूरपूर के कस्बा जसूर के घमेटा रोड रेलवे फाटक के पास विशाल सफ़ेदे का पेड़ जड के साथ अचानक वहां बने खोखो पर व रोड़ पर गुजर रही कार पर गिरा । पर गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ! कुछ लोगों ने पेड़ गिरने की आवाज सुन ली थी और उन्होंने रोड पर आवाजाही को रोकने की कोशिश भी करना शुरू कर दी थी! लेकिन फिर भी एक कार पेड़ के नीचे आ ही गई ।कार में सफर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।इस बात की सूचना एसडीएम नूरपूर गुरसिमर सिंह को दी गई तो उन्होंने तुरंत वहां जेसीबी भेज कर रोड को आवाजाही के लिए बहाल करवाना शुरू कर दिया । 

प्रत्शदर्शी शशी भूषण ने कहा कि मैं अभी अपनी दुकान पर आ ही रहा था, कि मुझे पेड़ गिरने की आवाज सुनाई दी, मैंने देखा कि पेड़ गिर रहा है! पेड़ गिर रहा था तो हमने रोड में गाडियां रोकना शुरू कर दी! हमने दो गाड़ियां रोक दी, पर तीसरी गाड़ी जैसे ही आई तो पेड़ उस पर गिर गया! पर गाड़ी मे जो लोग सवार थे वो बच गए! पर गाड़ी को नुक्सान हुआ है और साथ में जिन दुकानों पर पेड़ गिरा वहां भी नुक्सान हुआ है! इसके साथ ही इन पेड़ों के इलावा यहां पर अभी भी कुछ पेड़ ऐसे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं! हम सरकार से गुजारिश करना चाहते हैं कि जो पेड़ गिरने की कगार में है उन्हें समय रहते कटवा दे ।यह हादसा सुबह हुआ है! अगर दिन में हुआ होता तो नुक्सान ज्यादा हो सकता था ‌।



कोई टिप्पणी नहीं