ग्राम पंचायत पढियारखर में बिना पंजीकरण के घूम रहे फेरी वालों पर पंचायत की तरफ से पांच हजार का होगा जुर्माना - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग्राम पंचायत पढियारखर में बिना पंजीकरण के घूम रहे फेरी वालों पर पंचायत की तरफ से पांच हजार का होगा जुर्माना

ग्राम पंचायत पढियारखर में बिना पंजीकरण के घूम रहे फेरी वालों पर पंचायत की तरफ से पांच हजार का होगा जुर्माना 


पालमपुर: केवल कृष्ण शर्मा / ग्राम पंचायत पढियारखर मे फेरी वाले का पुलिस थाना पंचरुखी मे बिना पंजीकरण के पंचायत क्षेत्र मे घूमने बारे ।


यह है कि आज की पंचायत बैठक में उपस्थित सभा सदस्यों ने प्रस्ताव रखा की सभा क्षेत्र में बाहरी राज्यो से आने वालो फेरी वाले विना पंजीकरण के घूम रहे है। और पंचायत क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं में इनकी सलिप्तता पाई जाती है | इन पर अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है।


इस विषय पर सोच विचार उपरांत सभी सभा सदस्यों ने निर्णय लिया की सभा क्षेत्र में इन के लिए इन फेरी व कबाड़ी वालो लोगो का पुलिस थाना पंचरुखी मे पंजीकरण करवाकर ही पंचायत क्षेत्र पढियारखर में प्रवेश करे । अगर कोई बिना पंजीकरण के पंचायत क्षेत्र में कोई घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर प्रधान ग्राम पंचायत पढियारखर द्वारा उस व्यक्ति पर 5000 (पाँच हजार रुपये) का जुर्माना वसूल किया जाएगा | ओर सारे समान को भी जवत कर लिया जायेगा। और उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाएगा । जिस से की लोगों की समस्या का समाधान हो सके

कोई टिप्पणी नहीं