प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय संवाद मेरा बूथ सबसे मजबूत के मूल मन्त्रों का अनुसरण करें: प्रवीन कुमार पूर्व विधायक - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय संवाद मेरा बूथ सबसे मजबूत के मूल मन्त्रों का अनुसरण करें: प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

 प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय संवाद मेरा बूथ सबसे मजबूत के मूल मन्त्रों का अनुसरण करें तमाम भाजपा मण्डल पालमपुर के कार्यकर्ता :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक


पालमपुर: केवल कृष्ण शर्मा 

आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर देश के लगभग 10 लाख मतदान केंन्द्रो में माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र भाई मोदी  का सीधा वर्चुअली संवाद हुआ । इस संवाद के जरिये मेरा बूथ कैसे हो सबसे मजबूत के कई टिप्स एवं मूलमंत्र प्रधानमंत्री  कार्यकर्ताओं को दिये । इसी कडी में पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने अपने गृह मतदान केन्द्र चिम्बलहार स्थित होम स्टे बूथ संख्या 35 में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के विस्तृत वर्चुअल संवाद को सुना । इस मोके पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक ने कहा जहाँ प्रधानमंत्री ने बूथ के सशक्तिकरण को लेकर अनेकों मूलमंत्र एवं टिप्स दिये जैसे कांग्रेस तुष्टि करण की राजनीति करती हैं जबकि भाजपा सन्तुष्टि करण की राजनीति करती है। इसी तरह कांग्रेस कई गारंटियां देने की बात करती है ओर इस संवाद के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी  ने सिर्फ़ एक चोरों , लुटेरॊं , घोटालेवाजों, ओर भ्रष्टाचारियो को पटना जैसी बढिया जेल की शिलाखों के पीछे भेजने की गारंटी दी। इसी के साथ पूर्व विधायक ने भारतीय जनता पार्टी मण्डल पालमपुर के अध्यक्ष से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री जी के इस संवाद को गम्भीरता से लेते हुए ओर साथ ही जैसे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामन्त्री (संगठन) के निर्देश है प्रत्येक मतदान केन्द्र में सर्वसम्मति से बारह सदस्यीय समिति का बूथ अर्थात धरातल पर गठन करके सभी को एक एक कार्यक्रम का प्रमुख बनाया जाए न कि मात्र कागजी कार्यवाही के द्वारा तव जाकर बूथ शक्तिशाली होगा ।

बूथ अध्यक्ष जोवन सिंह , एस टी प्रमुख राजेन्द्र भट्ट ,ओ वी सी प्रमुख सरवन चौधरी , महिला प्रमुख शोभा पुरी , युवा मोर्चा प्रमुख विपिन शर्मा विक्की इत्यादि के साथ प्रधानमंत्री  का वर्चुअल संवाद सुनते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।

कोई टिप्पणी नहीं