काँगड़ा की विभिन्न पंचायतों में 230 सोलर लाइट्स लगवाने हेतु 40 लाख रूपए की अनुसंशा:राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी - Smachar

Header Ads

Breaking News

काँगड़ा की विभिन्न पंचायतों में 230 सोलर लाइट्स लगवाने हेतु 40 लाख रूपए की अनुसंशा:राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी

काँगड़ा की विभिन्न पंचायतों में 230 सोलर लाइट्स लगवाने हेतु 40 लाख रूपए की अनुसंशा:राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी 


पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा / राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी द्वारा सांसद स्थानीय विकास निधि के तहत जिला काँगड़ा की विभिन्न पंचायतों में 230 सोलर लाइट्स लगवाने हेतु 40 लाख रूपए की अनुसंशा जिला अधिकारी काँगड़ा को की गयी थी। जिसमे प्रथम चरण में 122 लाइट्स लग चुकी हैं और द्वितीय चरण में 76 और लाइट्स लगने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस सन्दर्भ में जानकारी मिली है कि इन सोलर लाइट्स को 2022 के अंत में मंजूरी मिल चुकी थी परन्तु प्रदेश चुनावों के दौरान आचार संहिता के चलते थोड़ी देरी से पहला चरण फरवरी 2023 में लगा दिया गया था और द्वितीय चरण की 78 लाइट्स लगना शुरू हो गयी हैं।  

राज्यसभा सांसद के कार्यालय से जानकारी मिली है की यह लाइट्स सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी द्वारा चयनित आदर्श गाँव सेहल,राख,ननाहर,जांगल के साथ-साथ नगर निगम पालमपुर,संसाल,बंड बिहार,कुदैल,बंडू,स्पेडू,रजेहड़,नैन,लंघू,चाचियाँ,चंबी,गोपालपुर,नछिर,मल्केहड़,हेंजा,पंचायतो में लगनी हैं। उन्होंने बताया की बची हुई लाइट्स भी जल्द ही ग्राम पंचायत पढ़ीयारखर,दियोग्रां,सिम्बल और सुंगल में लगवा दी जाएँगी।      

उपरोक्त ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा सांसद महोदय के इस कार्य के लिए प्रसंशा की गयी है तथा उन्होंने गाँव वालों की ओर से सांसद महोदया का धन्यवाद व्यक्त किया है।    


 

           

कोई टिप्पणी नहीं