नूरपुर बना बेसहारा जानवरों का अड्डा,जगह जगह सड़कों पर डेरा जमाए रहते है यह बेसहारा जानवर,फसलों को कर रहे तबाह - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर बना बेसहारा जानवरों का अड्डा,जगह जगह सड़कों पर डेरा जमाए रहते है यह बेसहारा जानवर,फसलों को कर रहे तबाह

उपमंडल नूरपुर बना बेसहारा जानवरों का अड्डा,जगह जगह सड़कों पर डेरा जमाए रहते है यह बेसहारा जानवर,फसलों को कर रहे तबाह

शहर में राहगीरों के लिए बन रहे मुसीबत,एसडीएम नूरपुर ने दिया जल्द निजात दिलाने का आश्वासन


नूरपुर विधानसभा बेसहारा गौवंश का अड्डा बनकर रह गई है।शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इनकी तादात बहुत बढ़ चुकी है।वही राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ग्रामीण सम्पर्क मार्गों पर भी जगह जगह इनके झुंड दिखाई दे रहे है।यही कारण है कि किसानों का फसलों के प्रति मोहभंग होता जा रहा है।पूरी विधानसभा में कोई ऐसी पंचायत नहीं है जो इनसे अछूती हो।यही नहीं नूरपुर शहर की ऐसी कोई गली नही जहां यह गौवंश दिखाई ना दे।स्थिति इतनी भयावह है कि कई बार इन गौवंश का शिकार राहगीरों को बनना पड़ता है।लेकिन अफ़सोस कि शासन-प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए आज तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाया।सरकारें आई सरकारें गई लेकिन स्थिति यथावत है।कोई भी सरकार इस समस्या से निज़ात नहीं दिला पाई।

 कोई समय था जब गौवंश को बहुत ही चाव से पाला जाता था लेकिन इस बदलते परवेश में इंसान इतना स्वार्थी हो गया है कि जब तक गाय दूध देती है तो उसे पाला जाता और उसके बाद उसे सड़कों पर भटकने के लिए छोड़ दिया जाता है।

एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह की माने तो यह एक बहुत ज्वलन्त समस्या है।उन्होंने कहा कि नूरपुर उपमंडल में मात्र एक ही गौसदन है और वो इस समय क्षमता से अधिक भरा हुआ है।उन्होंने कहा कि जो लोग अपने पालतू जानवरों को छोड़ते है उनके खिलाफ़ प्रशासन सख्त कदम उठाएगा।उन्होंने कहा कि जो जानवर मारने को पड़ रहे है उनको लेकर जैसे ही शिकायत मिलती है तो उन्हें पकड़ कर गौशाला शिफ्ट किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं