बौढ के विद्युत विभाग में पानी की निकासी का निकाला SDM नूरपुर ने हल - Smachar

Header Ads

Breaking News

बौढ के विद्युत विभाग में पानी की निकासी का निकाला SDM नूरपुर ने हल

नूरपुर बौढ के विद्युत विभाग में पानी की निकासी का निकाला SDM नूरपुर ने  हल 

बौढ के विद्युत विभाग ने समस्या को लेकर एसडीएम को दिया था ज्ञापन एसडीएम ने लिया मौके का जायजा पानी की निकासी का किया इंतजाम 

नूरपूर ब्लाक में 220 केवी बिजली घर बौढ के विद्युत कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण के चलते 220 केवी बिजली घर मे जलभराव को लेकर चिंता जताई।उसको लेकर एसडीएम नूरपूर गुरसिमर सिंह ने मौके पर जाकर जायजा किया ।

एसडीएम नूरपूर गुरसिमर सिंह ने कहा कि विभाग ने हमें कुछ दिन पहले ज्ञापन दिया था! जिसमें उन्होंने बताया कि जो 220 केवी सब स्टेशन है वहां पर पानी की निकासी नहीं हो रही है और सारा पानी सब स्टेशन के अन्दर घुस रहा है! मैंने वहां का दौरा किया और आईआरबी कम्पनी ,एन एच विभाग व विद्युत  विभाग के कर्मचारी भी साथ थे! वहां पर हमने यह निर्णय लिया था कि जो स्थाई रोड बनेगी । उसके साथ जो ड्रेन आएगी वो तो तब ही बन पाएगी जब विद्युत विभाग जमीन देगा । लेकिन बहरहाल हमने वहां पानी की निकासी का इंतजाम कर दिया है! ताकि आगे जितनी भी बरसाते होगी विद्युत विभाग को कोई परेशानी नहीं होगी।



कोई टिप्पणी नहीं