चाइल्ड हेल्पलाइन के भविष्य पर लटकी तलवार, लगाई चाइल्ड हेल्पलाइन राष्ट्रीय टीम ने लगाई मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

चाइल्ड हेल्पलाइन के भविष्य पर लटकी तलवार, लगाई चाइल्ड हेल्पलाइन राष्ट्रीय टीम ने लगाई मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार

चाइल्ड हेल्पलाइन के भविष्य पर लटकी तलवार, लगाई चाइल्ड हेल्पलाइन राष्ट्रीय टीम ने लगाई मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार 

 पिछले 9 महीने से नहीं मिली सैलरी 

विषय:- चाइल्ड हेल्पलाइन राष्ट्रीय फोन सेवा 1098 (टोल फ्री नंबर ) में जिस टीम ने 15से 20 साल तक कड़ी मेहनत से तन मन धन से अपनी सेवाएं दी और ना जाने कितने बच्चों को बाल मजदूरी,बाल विवाह, योन शोषण, भिक्षावृति, अनाथ व अर्ध अनाथ , लावारिस व झाड़ियों मे फेंक दिये नवजात शिशुओं को रेस्क्यू करके चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने अपने अपने ज़िलें मे बाल आश्रमों मे पहुंचाया । उस टीम ने मात्र 6000 से 8000 के न्यूनतम वेतन पर इतने सालो से 24 घंटे सेवाए दी और बाल संरक्षण मे अहम भूमिका निभाई । इतने सालो के कार्यकाल मे टीम को बदले मे ना कोई इन्क्रीमेंट मिला, ना वोनस ना प्रमोशन फिर भी टीम ने पूरी ईमानदारी से बच्चों के संरक्षण और जागरूकता मे अहम भूमिका निभाई ।

महोदय जो बच्चे बाल आश्रमों मे रह रहे है ओर जिन बच्चों के लिए आपके द्वारा "सुखाश्रय योजना" बनाई गई है उन बच्चों को हम चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं ने रेस्क्यू करके बहाँ पहुंचाया है ।

महोदय टीम मे बहुत मेहनती लोग है और हर ज़िलें में मात्र 9 लोग काम कर रहे जिनमे एक समन्वयक, एक काउन्सलर, 6 टीम मेम्बर और एक वालंटियर है। इनमे कुछ लोग इतने सालो से सेवा करते करते करते 45 से 52 साल तक की उम्र भी पार कर चुके है, टीम मे कुछ महिलाएं विधवा भी है जिनकी आजीविका का चाइल्डलाइन के अलावा परिवार चलाने का कोई सहारा नही है ।

मान्यवर महोदय आपसे विनम्र हाथ जोड़ कर समस्त टीम हिमाचल प्रदेश आग्रह करती है कि हमारे इतने लम्बे सेबा काल को देखते हुए हमें ही राज्य सरकार के अधीन आगामी समय मे भी मौका दिया जाए। मंत्रालय् महिला एवं बाल विकास विभाग में यह चाइल्ड हेल्पलाइन योजना 1098 कांग्रेस सरकार के समय ही 1996 मे शुरु हुई थी । अब केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने हिमाचल सरकार के सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र प्रेषित किया है और उसमें 01 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक का हमें दो महीने का कार्यकाल दिया है उसके बाद हमारी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी ओर दोवारा इंटरव्यू होंगे ।

मुख्यमंत्री महोदय् हिमाचल मे मात्र सभी ज़िलों मे 90 लोगों का स्टाफ है कृपया उनके भविष्य को धयान में रखते हुए समस्त टीम को जो वर्तमान मे कार्यरत है उन्हे ही मौका दिया जाए नही तो जिन लोगो ने इतने सालो तक बच्चों को शोषण से बचाया बह बिना रोज़गार अपने ही बच्चों ब परिवार समेत सडक पर आ जाएंगे। महोदय सारी टीम का भविष्य आपके हाथ मे है अतः हमें ही अपने राज्य मे कार्यरत वर्तमान टीम को ही आउटसोर्स पर तैनाती देने की कृपा करें।

धन्यवाद एवं आभार

समस्त टीम चाइल्डलाइन 1098

हिमाचल प्रदेश ।

कोई टिप्पणी नहीं