हरसर के डैम एरिया में डूबने से व्यक्ति की मौत, परिजनों को मिली फौरी राहत
हरसर के डैम एरिया में डूबने से व्यक्ति की मौत, परिजनों को मिली फौरी राहत
(ज्वाली/ लब: दीपक शर्मा)
ज्वाली उपमंडल के तहत पनालथ पंचायत के वार्ड नंबर 5 में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें 50 वर्षीय व्यक्ति की डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंदर कुमार उर्फ बिंदु पुत्र प्यार सिंह निवासी महाल घाड़ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर लगभग 1:30 बजे रविंदर कुमार पौंग डैम में बहकर आ रही लकड़ियां पकड़ने के लिए पानी में उतरे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही पनालथ पंचायत के प्रधान रमेश सिंह, ज्वाली पुलिस टीम और पटवारी कैलाश मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से पटवारी ने मृतक के परिजनों को ज्वाली तहसीलदार की तरफ से 25,000 रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की।
एसएचओ ज्वाली प्रितम जरयाल ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं