बैजनाथ उपमंडल के एस डी एम कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
बैजनाथ उपमंडल के एस डी एम कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
एस डी एम बैजनाथ संकल्प गौतम ने ध्वजारोहण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली
बैजनाथ
उपमंडल बैजनाथ के एस डी एम कार्यालय परिसर में आज 79वां (उन्न्यासीवां) स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (ना०) बैजनाथ संकल्प गौतम ने की। इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली।
उन्होंने अपने संबोधन में उपमंडल बैजनाथ के क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन हमारे लिए गौरव, प्रेरणा और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल सहित उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई।
उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व पटल पर एक सशक्त, आत्मनिर्भर और आधुनिक राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान, जनधन योजना, हर घर जल मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। डिजिटल इंडिया मिशन ने गांव से लेकर शहर तक ऑनलाइन सेवाएं, डिजिटल भुगतान और ई-गवर्नेंस को सुलभ बनाया है। भारत के चंद्रयान-3 और गगनयान मिशन जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हमारी प्रगति का प्रमाण हैं।
एस डी एम संकल्प गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ग्रीन हिमाचल मिशन, प्राकृतिक खेती - खुशहाल किसान योजना, मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन, मुख्यमंत्री सुखआश्रय योजना, समाजिक सुरक्षा पेंशन और स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सौर, पवन और ग्रीन हाइड्रोजन ऊर्जा को बढ़ावा देकर हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बैजनाथ उपमंडल में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी, जिसमें सड़कों के सुधार, पेयजल योजनाओं का विस्तार, शिक्षा संस्थानों का उन्नयन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, बीड़-बिलिंग में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार, पैराग्लाइडिंग सुरक्षा मानकों में सुधार और किसानों के लिए सिंचाई एवं विपणन सुविधाओं में बढ़ोतरी शामिल हैं।
उन्होंने युवाओं को शिक्षा, नवाचार और खेलों में आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, साइबर सुरक्षा, नशामुक्त भारत, स्वच्छ भारत और एकता-सद्भाव को मजबूत करने पर बल दिया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किए।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक बैजनाथ अनिल शर्मा, तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, रेंज वन अधिकारी बैजनाथ दीपक भरमौरी, नायब तहसीलदार बैजनाथ गुरमुख सिंह, पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के प्रधानाचार्य प्रदीप कौंडल, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, बैजनाथ मंदिर न्यास के सदस्य रमेश चड्ढा, विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों के प्राध्यापक, अध्यापक एवं विद्यार्थियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं