ज्वाली में हुए अपहरण के मामले पर पर्यावरण प्रेमी ने स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेबार, - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली में हुए अपहरण के मामले पर पर्यावरण प्रेमी ने स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेबार,

 ज्वाली में हुए अपहरण के मामले पर पर्यावरण प्रेमी ने स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेबार,

कहा पहले ही एडवाइजरी जारी हो चुकी थी 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया हाल ही में जवाली में हुए एक लड़की के अपहरण के लिए स्थानीय प्रशासन दोषी है.

क्योंकि कुछ समय पूर्व ही बबीएमबी के एक अधिकारी ने जवाली पुलिस को लिखित अबगत करवाया था कि पौंग झील किनारे पहुंचने बाले गुज्जरों के भेष में कुछ शरारती लोग भी होते हैं.

जिनसे पौंग डैम को भी खतरा है.

लेकिन जवाली पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाही नहीं की.

जिसका परिणाम यह हुआ कि जवाली क्षेत्र में एक गुज्जर समुदाय की बेटी का अपहरण हो गया.

बताया उक्त बिषय पर उन्होने भी पुलिस के अलाधिकारीयों को पत्र लिख सूचित किया था कि गुज्जरों के भेष में कुछ शरारती लोग हमारे क्षेत्र का अमन चैन खराब कर सकते हैं लेकिन फिर भी पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाही नहीं की गईं

कोई टिप्पणी नहीं