जिला परिषद ऊना के वार्डों के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशित, लोगों से मांगे दावे-आक्षेप
जिला परिषद ऊना के वार्डों के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशित, लोगों से मांगे दावे-आक्षेप
ऊना हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 89 तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 9 एवं संशोधित निर्वाचन नियम, 2025 के नियम 2 के अंतर्गत जिला परिषद ऊना के वार्डों के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इसे लेकर 14 मई को अधिसूचना जारी की गई है। यह जानकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि परिसीमन प्रारूप पर यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति अथवा सुझाव हो तो वे अधिसूचना जारी होने की तिथि से सात दिन के भीतर उपायुक्त कार्यालय ऊना में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रकाशित प्रारूप के अनुसार जिला परिषद ऊना में कुल 17 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इनमें पंचायत समिति अम्ब, बंगाणा और गगरेट में तीन-तीन और हरोली व ऊना में चार-चार वार्ड हैं।
ये है निर्वाचन क्षेत्र और उसमें सम्मिलित ग्राम पंचायतें
उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र 1-मुबारिकपुर में बधमाणा, भगड़ा, भटेड़, छपरोह, धर्मशाला महंता, धर्मशाला महंता खास, डूहल भगवालां, डूहल भटवालां, घंगरेट, गिण्डपुर मलौण, लोहारा अप्पर, सारड़ा, ज्वाल, कलरूही, खरोह, लोहारा लोअर, मंधोली, मुबारिकपुर, नारी चिंतपूर्णी, प्रम्ब, शिवुपर, सिद्ध चलेहड़ और घेवट वेहड़ ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं। इन सभी पंचायतों की कुल जनसंख्या 28,668 है।
वहीं, निर्वाचन क्षेत्र 2 कुठेड़ा खैरला में ग्राम पंचायत अम्ब टिल्ला, चौआर, जबेहड़, ज्वार, कुठेड़ा खैरला, मैड़ी खास, नैहरी नौरंगा, पोलियां पुरोहितां, राजपुर जस्वां, रिपोह मिसरां, सपौरी, सूरी, त्याई, अन्दौरा लोअर, अन्दौरा अप्पर और कटौहड़ खुर्द शामिल हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 29,367 है।
निर्वाचन क्षेत्र 3 ठठल में ग्राम पंचायत बेहड़ जस्वां, भैरा, चुरूडू, हम्बोली, कटौहड़ कलां, कुठियाड़ी, लडोली, नन्दपुर, ठठल, टकारला, धन्दड़ी, दियाड़ा, धुसाड़ा और स्तोथर शामिल है। इन सभी पंचायतों की कुल जनसंख्या 30,137 है। निर्वाचन क्षेत्र 4-सोहारी के तहत टकोली, चौली, सोहारी, बैरियां, चौकी खास, पल्लियां, बडूही, अम्बेहड़ा धीरज, कठोह, जोल, खरयालता और डीहर ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 19,738 है। निर्वाचन क्षेत्र 5-धुंदला में ग्राम पंचायत धुंदला, अरलू खास, करमाली, पिपलू, सुकडियाल, चमियाड़ी, सिंहाणा, हटली केसरू, जसाणा, डोहगी, मलांगड़, धतोल, लठियाणी, तनोह, ढियुगली और बुधान शामिल है जिनकी कुल जनसंख्या 24,794 है। यहां ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत मुच्छाली(2584) सालम और ग्राम पंचायत हटली केसरू का गांव रिट सतरूखा (213) का नगर पंचायत बंगाणा में समायोजन हो चुका है।
निर्वाचन क्षेत्र 6-मोमन्यार में मोमन्यार, थानाकलां, बल्ह, छपरोह कलां, बुडवार, मंदली, टिहरा, थहड़ा, वल्ह खालसा, चंगर, चुल्हड़ी, रायपुर, परोहिया कलां, दोबड़, बोहरू, धनेत और प्लाहटा ग्राम पंचायतें शामिल हैं जिनकी कुल जनसंख्या 25,706 है। निर्वाचन क्षेत्र 7-बसाल अप्पर में ग्राम पंचायत बदोली, बसाल अप्पर, बटूही, नारी, पनोह, टक्का, त्यूड़ी, बसाल लोअर, नंगल सलांगड़ी, डठवाड़ा, बडसाला, धमांदरी, झंबर, कुरियाला और चलोला शामिल हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 25,949 है। निर्वाचन क्षेत्र 8-टब्बा में ग्राम पंचायत टब्बा, बसोली, डंगोली, लमलेहड़ी, मदनुपर, समूरकलां, चताड़ा, जनकौर, सुनेहरां, अवादा वराना और बरनोह सम्मिलित है जिनकी कुल जनसंख्या 19,246 है। निर्वाचन क्षेत्र 9- बहडाला में ग्राम पंचायत बडैहर, भडोलियां कलां, देहलां लोअर, देहलां अप्पर, फतेहपुर, झुडोवाल, नंगड़ां, बहडाला, बनगढ़ और जखेड़ा शामिल है जिनकी कुल जनसंख्या 25,142 है। निर्वाचन क्षेत्र 10- रायपुर सहोड़ां में ग्राम पंचायत अजौली, भटोली, बीनेवाल, चडतगढ़, खानपुर, लमलेहड़ा, मजारा, मलूकपुर, मैहतपुर, सनोली, सासन, रायपुर सहोड़ा, छतरपुर और उदयपुर सम्मिलित है जिनकी कुल जनसंख्या 23,444 है। निर्वाचन क्षेत्र 11- ललड़ी में नंगल खुर्द, बाथड़ी, बाथू, बटकलां, बीटन, सिंगा और ललड़ी ग्राम पंचायतें शामिल हैं जिनकी कुल जनसंख्या 21,043 है। निर्वाचन क्षेत्र 12- पालकवाह में ग्राम पंचायत भडियारां, चंदपुर, छेत्रां, दुलैहड़, गोंदपुर बुल्ला, गोंदपुर जयचंद, हलेडा विलना, हीरा नगर, हीरां, कुंगडत, कुठारबीत, पोलियां बीत, पुबोवाल, कर्मपुर और पालकवाह शामिल है। इन ग्राम पंचायतों की कुल जनसंख्या 26,412 है। निर्वाचन क्षेत्र 13-हरोली में ग्राम पंचायत घालूवाल, बढेड़ा, बढ़ेड़ा लोअर, बालीवाल, भदोड़ी, धर्मपुर, हरोली, कांगड़, रोड़ा, सैंसोवाल, समनाल और सलोह सम्मिलित हैं जिनकी कुल जनसंख्या 26,442 है। निर्वाचन क्षेत्र 14- पंडोगा में ग्राम पंचायत भदसाली, भदसाली हार, ईसुपर, खड्ड, भैणी खड्ड, नगनोली, पंडोगा, पंजावर लोअर और पंजावर शामिल है जिनकी कुल जनसंख्या 26,800 है। निर्वाचन क्षेत्र 15-अम्बोटा में ग्राम पंचायत बढे़ड़ा राजपूतां, बडोह, गगरेट अप्पर, गुगलैहड़, जाडला कोयड़ी, कलोह, कुठेड़ा जसवालां, लोहारली, मवां सिंधियां, ओयल, टटेहड़ा और अम्बोटा शामिल है जिनकी कुल जनसंख्या 28,528 है। निर्वाचन क्षेत्र 16-चलेट में ग्राम पंचायत संघनेई, बेवहड़, चलेट, दियोली, घनारी, गणुमंदवाड़ा, मरवाड़ी, मवा कोहलां, नंगल जरियालां, रायुपर, सलोह बैरी और अम्बोआ शामिल है जिनकी कुल जनसंख्या 25,083 है। इसके साथ ही निर्वाचन क्षे 17-भंजाल लोअर में ग्राम पंचायत भंजाल अप्पर, कुनेरन, रामनगर, अभयपुर, अम्लैहड़, भंजाल लोअर, डंगोह खास, डंगोह खुर्द, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, जोह, कैलाश नगर, नकडोह, पिरथीपुर, भद्रकाली और ब्रह्मपुर शामिल है। इन सभी पंचायतों की कुल जनसंख्या 30,013 है।
कोई टिप्पणी नहीं