जिला आयुष सोसाईटी का किया गठन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला आयुष सोसाईटी का किया गठन

 जिला आयुष सोसाईटी का किया गठन

उपायुक्त ने शीघ्र पंजीकरण करने के निर्देश


जिला आयुष सोसाईटी के गठन को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने सोसाईटी का पंजीकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि सोसायटी का कार्यालय जिला आयुष कार्यालय में स्थापित होगा। इस सोसाईटी का उद्देश्य राष्ट्रीय आयुष मिशन को प्रभावी तरीके से लागू करना है। जिला आयुष सोसाइटी द्वारा आयुर्वेद विभाग में किए जाने वाले कार्यों जैसे कि बिल्डिंग निर्माण, दवाइयां खरीदना व अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, केंद्र सरकार से प्रायोजित योजनाओं का क्रियान्वयन करवाना है। इनमें मुख्य तौर पर मैन पावर की नियुक्ति करना, केंद्र सरकार के विभिन्न प्रोजेक्टों की निगरानी करना, सोसायटी के बेहतर संचालन के लिए नियम तैयार करना और समय समय पर उनमें बदलाव किया जाएगा। इस सोसाईटी की समय-समय पर बैठक भी आयोजित होंगी।

इस प्रकार होगी गवर्निंग बॉडी

गवर्निंग बॉडी में उपायुक्त को चेयरमैन बनाया गया है जबकि अतिरिक्त उपायुक्त को सह चेयरमैन बनाया गया है। इसमें अलावा, उप निदेशक आयुष विभाग, उप निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक नियंत्रक वित्त एवं अकाउंट सर्विस, नोडल अधिकारी राज्य मेडिसिनल प्लांट बोर्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी आयुष को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया। इसी प्रकार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एग्जीक्यूटिव बॉडी में होंगे यह अधिकारी

वहीं एग्जीक्यूटिव बॉडी में जिला आयुष अधिकारी को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है जबकि सबसे वरिष्ठ सब डिविजनल आयुष मेडिकल ऑफिसर को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, प्रतिनिधि जिला योजना कार्यालय, प्रतिनिधि उप निदेशक बागवानी विभाग, प्रतिनिधि जिला पंचायत कार्यालय, प्रतिनिधि मेडिसिनल प्लांट, प्रतिनिधि डीएफओ कार्यालय, आयुर्वेदिक कॉलेज प्रधानाचार्य कार्यालय से प्रतिनिधि तथा वरिष्ठतम होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर को सदस्य बनाया गया है।

यह भी रहे उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं