धमेटा बासियों ने SDM फतेहपुर से मिलकर की अपील ,दोबारा हो धमेटा पँचायत में बीपीएल का सर्बे ।
धमेटा बासियों ने SDM फतेहपुर से मिलकर की अपील ,दोबारा हो धमेटा पँचायत में बीपीएल का सर्बे । फतेहपुर बलजीत ठाकुर 🙏
विकास खण्ड फतेहपुर की पँचायत धमेटा के कुछ लोगों ने आज एसडीएम फतेहपुर से मिल पँचायत में हाल ही में हुए बीपीएल सर्बे को दोबारा करबाने की अपील की है ।
सनद रहे पँचायत धमेटा में 9 फरबरी को बीपीएल समीक्षा के लिए आम ग्राम सभा का आयोजन किया गया था ।।
जिसमे 40 परिबारों को बीपीएल सूची से निकालते हुए अन्य 40 परिबारों को बीपीएल की सूची में शामिल किया गया था ।
तो वहीं बीपीएल सूची में स्थान न मिलने पर कुछ लोगों ने एसडीएम फतेहपुर के पास अपील की है ।
पँचायत धमेटा के बार्ड 8 से मनीषा ने बताया उनके पति की कोरोना काल में कोरोना के चलते मौत हो गई थी ।
वहीं बड़े निबेदन करने के बाद पँचायत ने करीब 8 माह पूर्ब उन्हें बीपीएल में शामिल किया था लेकिन बिना कोई लाभ मिले उन्हें सूची से निकाल दिया गया ।
वहीं बार्ड नम्बर 6 से शोभा देबी ने बताया बो बिधबा है ब उसकी दो बेटियां हैं ।
वहीं घर की स्थिति भी काफी कमजोर है फिर भी उन्हें बीपीएल से बाहर कर दिया गया ।
वहीं बार्ड नम्बर 4 से रजनी शर्मा ने बताया उनका परिबार एक कमरे में रह कर ही गुजारा कर रहे हैं फ़िर भी उन्हें बीपीएल में नही डाला गया है ।
वहीं बार्ड नम्बर 3 से सुनीता देबी ने बताया उसकी तीन बेटियां हैं ।
वहीं घर की स्थिति भी ठीक नही है फिर भी उन्हें बीपीएल में जगह नही दी गई ।
वहीं अन्य लोगों ने भी बीपीएल समीक्षा पर उंगली उठाई है ।
वहीं बीडीसी निशा धीमान ने बताया धमेटा पँचायत में पात्र लोगों को बीपीएल में जगह नही दी गई है ।
इसलिए हम सब अपील करते हैं कि धमेटा पँचायत में बीपीएल के लिए दोबारा सर्बे किया जाए ।
ताकि पात्र लोगों को बीपीएल में स्थान मिल पाए ।
कहा धमेटा में बहुत सारे ऐसे लोग बीपीएल में शामिल हैं जिनके पास सारी सुबिधायें हैं ।
वहीं जिनके मकान टूट रहे हैं या दो -दो ,तीन -तीन बच्चियां हैं उन्हें बीपीएल से बाहर रखा गया है ।
इसलिए हम चाहते है कि दोबारा से निष्पक्ष रूप से सर्बे करबाया जाए ।
वहीं इस पर एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती का कहना है कि जांच दौरान अगर जरूरत महसूस हुई तो धमेटा पँचायत का सर्बे दोबारा करबाया जाएगा ।
फोटो कैप्शन -अपील करने पहुँचे धमेटा के लोग
कोई टिप्पणी नहीं