शहीद अभिषेक कुटलैहडिया गुगा क्लब द्वारा कुलदेवी कैहरियां में 18 मार्च को वार्षिक भंडारा व जागरण बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
शहीद अभिषेक कुटलैहडिया गुगा क्लब द्वारा कुलदेवी कैहरियां में 18 मार्च को वार्षिक भंडारा व जागरण बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
ज्वाली : युवा क्लब कैहरियां की वार्षिक जागरण हेतु कैहरियां में बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता शहीद अभिषेक कुटलैहडिया गुगा क्लब के प्रधान निशावर सिंह ने की जिसमें पंचायत प्रधान व उपप्रधान ने भी शिरकत की। इस बैठक में मां भगवती के जागरण को सफल बनाने हेतु विशेष रूप से चर्चा और रूपरेखा तय की गई। क्लब के मुख्य सलाहकार दलजीत मन्हास और क्लब के संयोजक हितेश्वर ठाकुर (हनु) ने बताया कि कुलदेवी कैहरियां में 18 मार्च को वार्षिक जागरण बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिला चंबा के मशहूर गायक काकू राम ठाकुर महामाई का गुणगान करेंगे। इस मौके पर पंचायत प्रधान राजेश कुमारी, उपप्रधान गोवर्धन सिंह, रमेश कुटलैहडिया, युवा क्लब के उपप्रधान अतीश ठाकुर, कोषाध्यक्ष शुभम ठाकुर, विनय, राकेश, वरुण, सुनील, रोहित, दीपू, शिंपू, विवेक, संजीव, जसवंत, आकाश, सिकंदर, राजेश, प्रणीश कौल, अमित, काका, विकास, अरुण, विनोद, आशीष, रिंकू, अर्पण, समरजीत, प्रताप, जिम्मी, रवि इत्यादि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं