प्राचीन शिव मंदिर परिसर नगरोटा सूरियां में शिव भक्तों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
प्राचीन शिव मंदिर परिसर नगरोटा सूरियां में शिव भक्तों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
जिला कांगड़ा के तहसील मुख्यालय नगरोटा सूरियां के मेन बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में आज महाशिव रात्रि पर्व के उपलक्ष्य में बड़ी धूम धाम से स्थानीय शिव भक्तों ने स्थानीय व्यापार मंडल के सभी दुकान दारों के सहयोग से हर वर्ष की तरह इस बार भी आज शिव भोले का विशाल भंडारा आयोजित किया। इससे पहले शिव मंदिर में शिव भक्तों ने मंहत सुखविंदर भारती जी की देख रेख में भोग लगाकर , फिर कन्य ा पूजन किया गया। उसके बाद बनी कांगड़ी धाम का भंडारा शुरू करवा दिया गया। जिसमें इलाके के अलावा आस पास इलाकों के भारी संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। जिला कांगड़ा के क्यारी (शाहपुर) के बोटी अरविंद शर्मा की अगुवाई की टीम ने कांगड़ी धाम इस भंडारे की बना परोसी गई । इस मौके पर विशेष कर भंडारा कमेटी के सभी सदस्य ने अपनी अपनी सेवाएं इस प्रदान की। इस https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3506105790003596अवसर पर विशेष कर समाज सेवी एबम भाजपा नेता जी ने शिव मंदिर में शीश नवाजा और इस आयोजित कार्यक्रम पर बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं