जवाली के मकड़ाहन दंगल के मल सम्राट बने पट्टी के परविंदर।" - Smachar

Header Ads

Breaking News

जवाली के मकड़ाहन दंगल के मल सम्राट बने पट्टी के परविंदर।"

 जवाली के मकड़ाहन दंगल के मल सम्राट बने पट्टी के परविंदर।"


जवाली (कांगड़ा) लखदाता पीर बाबा कमेटी मकड़ाहन में बार्षिक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लेकर दर्शकों को कुश्ती के जौहर दिखाए। मेला कमेटी द्वारा दंगल स्थल पर पूजा-अर्चना की गई तथा पीर बाबा जी का झंडा चढ़ाया गया। दंगल की बड़ी माली का मुकाबला पट्टी परविंदर व अभिनायक पहलवान यूपी के बीच हुआ । जिसमें परविंदर पहलवान ने अभिनयक पहलवान की पीठ लगा कर विजेता हुए। छोटी माली शहनाज व दीपक के बीच हुई जिसमें दीपक को हरा कर विजेता बने।मेला कमेटी द्वारा विजेता व उपविजेता की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के वाइस चेयरमैन ए वी पठानिया, चेन सिंह पठानिया, सुरजीत सिंह , राकेश ठाकुर, राजिंदर सिंह,दिलबाग सिंह बग्गू, खुशी राम, मोती राम, देस राज, रघुवीर सिंह, गोगी, अक्षय, दिनेश पठानिया, सन्नी पठानिया,दर्शन पठानिया, सुभाष पठानिया, मोहित पठानिया, कर्ण पठानिया, बंटी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं