जे.सी.आई. बटाला अग्रणी द्वारासैलिब्रेट युअर हैल्थ' पर कार्यक्रम का किया आयोजन :- प्रधान चेतन बंसल,
जे.सी.आई. बटाला अग्रणी द्वारासैलिब्रेट युअर हैल्थ' पर कार्यक्रम का किया आयोजन :- प्रधान चेतन बंसल,
बटाला (अविनाश शर्मा, चरण सिंह) जे.सी.आई. बटाला अग्रणी द्वारा प्रधान जे.सी चेतन बंसल, सचिव जे.सी संजय बंसल, कोषाध्यक्ष जे.सी गौतम अग्रवाल व प्रॉजेक्ट डॉयरेक्टर जे. सी गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय कम्युनिटी हॉल अग्रवाल भवन खजुरी गेट में सेलिब्रेट यूअर हेल्थ पर एक कार्यक्रम करवाया गया।इस कार्यक्रम में बटाला के डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डायटिशियन चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में जे.सी.आई बटाला अग्रणी के सभी सदस्यों ने अपने पूरे परिवार के साथ हिस्सा लिया और कार्यक्रम का खूब लाभ लिया।जानकारी देते अध्यक्ष जे.सी. चेतन बंसल व अन्य ने बताया कि डायटिशियन अर्चिता महाजन ने आए हुए सभी सदस्य को हेल्थ टिप्स बताए कि कैसे हम अपने घर की रसोई से ही हर बीमारी का समाधान पा सकते है। उन्होंने अलग अलग बीमारियो के समाधान बताए और बताया कि कैसे हम थायराइड, यूरिक एसिड, गैस जैसी समस्या को रेगुलर एक्सरसाइज करके और घेरालू नुस्खों को जड़ से खत्म कर सकते है। अंत में प्रधान जे. सी चेतन बंसल ने डॉ अर्चिता महाजन का धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जे. सी पंकज अग्रवाल, जे.सी संदीप गोयल, जे.सी सौरभ अग्रवाल, जे. सी गौरव अग्रवाल, जे.सी पंकज अग्रवाल, जे. सी वरूण अग्रवाल, जे.सी मुनीर बंसल, जे.सी राघव गोयल, जे.सी प्रतीक बंसल जे.सी राकेश अग्रवाल, जे.सी अमित गर्ग आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं