राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
  आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "निर्माण 2022" के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि दूसरे दिन सर्वप्रथम  स्वयंसेवियों द्वारा पहले दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । दूसरे दिन के प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार ग्राम पंचायत द्रमण के अंतर्गत वार्ड परेल-1 व गांव गलु में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा गांव के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं कूड़ा करकट हटाया, नालियों की सफाई की व कूड़ा हटाया । स्वयंसेवियों द्वारा गांव में प्लास्टिक हटाओ- पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक का धुआं- मौत का कुआं, पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ के नारे लगाते हुए एक जागरूकता रैली निकाली । स्वयंसेवियों द्वारा लोगों के घर घर जाकर सफाई के लिए जागरूक किया व कहा कि घर से निकला कूड़ा बाहर खुले में न फेंके । सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखें तथा निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि समुदाय की सेवा के साथ ही व्यकितत्व विकास एवम चरित्र निर्माण होता है । निःस्वार्थ एवम निष्काम समुदाय सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। समाज सेवा करने में आनन्द महसूस करें । इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की । सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। 

अकादमिक सत्र में डॉ प्रोमिला, सहायक आचार्य भूगोल, राजकीय महाविद्यालय पांगी द्वारा विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व विषय पर अपने विचार रखे । उन्होने विभिन्न नैतिक मूल्यों में ईमानदारी, न्याय, निष्पक्षता, क्षमा, किसी की प्रवाह करना, इंसानियत, विश्वसनीयता इत्यादि विषयों पर स्वयंसेवियों को जागरूक किया। उन्होने कहा कि आपकी सोच जिस तरह की होगी, आपकी जिंदगी ठीक उसी तरह से चल रही होगी । इसके लिए किसी ओर को दोष देने से अच्छा है की आप अपनी सोच को दोष दीजिए और उसे बदलने के लिए कदम आगे बढ़ाइए । जब तक आप खुद में बदलाव के लिए कदम नहीं बढ़ाएंगे तब तक न तो आपका आज बदलेगा और न ही कल ।


  इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, ग्राम पंचायत द्रमण, वार्ड परेल-1 की वार्ड सदस्य डिंपल कुमारी, स्थानीय निवासियों में रवि भारद्वाज, ज्ञाता देवी, शीला देवी, निर्मला देवी, मनीषा देवी, पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता, लाजमी, निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, हुम देई, हसन बीबी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, झांफर, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी इत्यादि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं