पँचायत कुटबासी के लोगों ने बेसहारा पशुओं की परेशानी से एसडीएम फतेहपुर को करबाया अबगत । - Smachar

Header Ads

Breaking News

पँचायत कुटबासी के लोगों ने बेसहारा पशुओं की परेशानी से एसडीएम फतेहपुर को करबाया अबगत ।

 पँचायत कुटबासी के लोगों ने बेसहारा पशुओं की परेशानी से एसडीएम फतेहपुर को करबाया अबगत । 


फतेहपुर: बलजीत ठाकुर/ उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत कुटबासी के दर्जनों लोगों का प्रतिनिधिमंडल मंगलबार को पँचायत प्रधान हरिंदर पाल मेजर के नेतृत्ब में एसडीएम फतेहपुर से मिला ।

ब बेसहारा पशुओं कारण हो रही  परेशानी से एसडीएम फतेहपुर को अबगत करबाया ।

एक भेंटबार्ता में पँचायत प्रधान हरिंदर पाल सिंह मेजर ,स्थानीय बीडीसी हरपाल सिंह उर्फ छोटू , पँचायत उपप्रधान सुनील कुमार ने बताया फतेहपुर में खुली गौशाला में करीब 200 पशुओं के रखने की कैपिसिटी है ।

लेकिन इसके बाबजूद बहां पर ज्यादा पशु रखे जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया गौशाला में बाहरी क्षेत्र के पशुओं को भी शरणस्थली दी जा रही है ।

जबकि उक्त गौशाला नजदीकी पंचायतों हाड़ा ,फतेहपुर ,लोहारा ,कुटबासी ब जखाडा के लिये निर्मित हुई थी । लेकिन जहां पर इस पंचायतों के अलाबा अन्य पंचायतों के पशुओं को ले लिया जा रहा है ।

उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि हर पांच -दस किलोमीटर की दूरी पर गौशाला खोली जाए ताकि बेसहारा पशुओं को शरणस्थली मिल सके ।

वहीं एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने भी पँचायत बासियों को  समस्या के हल का आश्बासन दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं