फतेहपुर के प्रधानों ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर ऑनलाईन हाजिरी का किया विरोध - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के प्रधानों ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर ऑनलाईन हाजिरी का किया विरोध

फतेहपुर के प्रधानों ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर ऑनलाईन हाजिरी का किया विरोध 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / बिकास खँड फतेहपुर के प्रधानों ने गुरुबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया ।

इस दौरान जानकारी देते हुए पँचायत हाड़ा प्रधान सुशील कालिया ने बताया आज खँड के सभी प्रधानों की बैठक रखी गई थी ।

लेकिन उपस्थिति कम होने कारण बैठक स्थगित की गई है बताया अब आगामी 23 जनबरी को बैठक रखी गई है ।

बताया एक तो मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी दूसरी मनरेगा में सिर्फ 20 कार्यों की शर्त पर चर्चा की जानी थी ।

बताया मनरेगा की ऑनलाईन हाजिरी का हम सब विरोध करते हैं ।

उन्होंने सरकार ब बिभाग से अपील की है कि ऑनलाइन हाजिरी की बजाए दूसरा विकल्प ढूंढा जाए ।

इस मौके पर कुटबासी प्रधान हरिंदर पाल सिंह ,लोहारा प्रधान नरजीब जरियाल ,खेहर प्रधान पबन पप्पू ,चकबाड़ी प्रधान पिरथी चन्द ,नेरना प्रधान सुशील कुमार ,झोंका रतियाल प्रधान लेख राज ,खटियाड़ प्रधान सुरजीत सिंह ,बनोली प्रधान शोभा ,हरनोटा प्रधान रक्षा देबी ,रे प्रधान उषा देबी ,लुठियाल प्रधान राज लता ,लरहूँ सुलक्षणा देबी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

फोटो कैप्शन -बैठक दौरान उपस्थित प्रधान

कोई टिप्पणी नहीं