सुलयाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चों आन जाब ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत अस्पताल का करवाया दौरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुलयाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चों आन जाब ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत अस्पताल का करवाया दौरा






नूरपूर ( संजीव महाजन)

नूरपूर शिक्षा खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली के कक्षा 9वीं से लेकर प्लस टू तक के हेल्थ केयर विषयों के छात्र - छात्राओं को तीन दिवसीय आन जाॅब ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत एडवांस डिगनोज सेंटर एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जसूर में अस्पताल कार्यप्रणाली समझने व परीक्षण के लिए ले जाया गया  वहां पर छात्र-छात्राओं को अस्पताल के विभिन्न बारे में बताया गया व उन्हें एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, आप्रेशन थेटर के बारे में बताया गया तथा इसके साथ ही उन्हें अस्पताल में डाक्टर व नर्स मरीजों की किस तरह देखभाल करते हैं उनके बारे में बताया गया इस तीन दिवसीय प्रोग्राम में स्कूली छात्र - छात्राओं के साथ हेल्थ अध्यापिका राशी व सोनित भी साथ रहे । 





हेल्थ अध्यापिका राशी ने कहा है कि इस आन जाॅब ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत छात्र-छात्राओं मिली जानकारी आगे भविष्य में भी काम आएंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं