नगरोटा सूरियां निवासी सूवेदार राम मूर्ति ने पंचासवीं सालगिरह गोल्डन जुबली के रुप में धूम धाम से मनाई
नगरोटा सूरियां निवासी सूवेदार राम मूर्ति ने पंचासवीं सालगिरह गोल्डन जुबली के रुप में धूम धाम से मनाई
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरुप / कांगड़ा जिले के पंचायत नगरोटा सूरियां के निवासी सुवेदार राम मूर्ति पठानियां ( 78वर्ष)और उनकी पत्नी पवना देवी( 72वर्ष) ने अपनी शादी के हुए पंचास वर्ष होने पर आज गोल्डन जुबली के रुप में बड़ी धूम धाम से मनाई । 30 जनवरी 1973 में राममूर्ति जी की गांव रेहलू निवासी बेअंत सिंह (शाहपुर ) की बेटी,पवना देवी से हुई थी।बताते हैं कि राम मूर्ति सेना में बतोर सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि उनकी पत्नी पवना देवी अध्यापिका पद से सेवाए देकर सेवानिवृत्त हुई हैं। परिवार में करीब दस सदस्य हैं, जिनमें इनके दो बेटे पुष्पक पठानियां और अभिलाष पठानियां हैं। दोनों जॉब करते हैं। अपनी माता पिता जी के 50 बी वर्षगांठ शादी के उपलक्ष्य में बड़ी धूमाधाम से आयोजित कर मिलन पैलेस में प्रीति भोजन लोगों को खिलाया। उससे पहले केक काटा गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए काफी लोगों ने इनको मैरिज इंवरसरी पर बधाई के स्वरुप में उपहार दिए। हालांकि की ये परंपरा शहरों में होती थी, जोकि अब गांव स्तर होना भी शुरु होना एक मिसाल है। राम मूर्ति और उनकी पत्नी ने वर्तमान में वक्त के साथ अपने पलो को ताजा करते हुए कहा कि उस भगवान का आशीर्वाद से ही आज ये हो पाया है उनके लिए ये पल बहुत ही खुशी के हैं की शादी हुए के पंचासवी सालगिरह मना रहे हैं हम दोनों साथी, को जोड़ी के रुप में बहुत अच्छा लग रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं