ईमानदारी की मिसाल कायम की रतन मिस्त्री ने,94 हजार व कुछ जरूरी दस्तावेज लौटाए - Smachar

Header Ads

Breaking News

ईमानदारी की मिसाल कायम की रतन मिस्त्री ने,94 हजार व कुछ जरूरी दस्तावेज लौटाए

ईमानदारी की मिसाल कायम की रतन मिस्त्री ने,94 हजार व कुछ जरूरी दस्तावेज लौटाए 


इंसानियत और ईमानदारी अभी भी जीवित है इसका ये जीता जागता उदाहरण पेश किया रतन मिस्त्री सुपुत्र राजमल गांव चमडेरा जो की पेशे से राज मिस्त्री है शाम को छुट्टी करके अपने घर की तरफ जा रहा था।जिसको रास्ते में एक थैला पड़ा हुआ मिला जिसमें 94000/- कुछ जरूरी दस्तावेज मिले । जिन पर कमला देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय कश्मीर सिंह निवासी ग्राम पंचायत मंझगरां वार्ड नं 7, गांब जलाडी का पता मिला । जिस पर रतन ने उनके घर जाकर पैसे व दस्तावेज बापिस किए

इस मौके पर रतन ने कहा कि मैं गरीब जरूर हूं पर अपनी मेहनत की रोटी खा कर गुजारा करता हूं पर इंसानियत ओर ईमानदारी आज भी कायम रखी हैं रतन की ईमानदारी को देखकर जलाडी़ गांव वासियों ने खूब प्रशंसा की । इस मौके पर श्री श्री सिंह पठानिया, कमला देवी ,संकुतला, दर्शन, सोनू, संजू, सतीश, अहित, सुमन देवी, मोनिका, ने मिलकर रतन को समनित किया

कोई टिप्पणी नहीं