सरकारी कर्मचारियों को परिवार सहित घूमने का एक सुनहरी अवसर होगा प्राप्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरकारी कर्मचारियों को परिवार सहित घूमने का एक सुनहरी अवसर होगा प्राप्त

 


केंद्र सरकार ने दिसंबर 2022 के अंत में ये आदेश जारी किया है। रूल-10 सीसीएस (एलटीसी) रूल्स 1988 में कहा गया है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी, नियमानुसार अपने दो साल के 'एलटीसी ब्लॉक' या चार वर्ष के 'एलटीसी ब्लॉक' के तहत वह सुविधा नहीं ले पाता है, तो उसे आगामी ब्लॉक के पहले वर्ष में एलटीसी का लाभ प्रदान कर दिया जाता है। सामान्य तौर पर इस ब्लॉक में एक साल की छूट मिल जाती है।


इससे पहले 2018-2021 के एलटीसी ब्लॉक ईयर को 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ाया गया था। अब यह निर्णय लिया गया है कि उक्त पीरियड में यदि किसी कर्मी ने एलटीसी नहीं लिया है, तो वह 31 मार्च 2023 तक उसे ले सकता है। खास बात है कि इसके लिए आगामी एलटीसी ब्लॉक का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा पिछले ब्लॉक के तहत ही मिलेगी। यानी 2022 से 2025 वाला एलटीसी ब्लॉक जो अभी चल रहा है, वह सुरक्षित रहेगा। सरकारी कर्मी अपने पद के अनुरूप अधिकृत क्लास में चार साल में एक बार अपने परिवार सहित कहीं आ जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं