राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरौर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विशेष व्याख्यान सत्रों का आयोजन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरौर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विशेष व्याख्यान सत्रों का आयोजन किया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरौर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विशेष व्याख्यान सत्रों का आयोजन किया


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरौर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विशेष व्याख्यान सत्रों का आयोजन किया गया । इन सत्रों के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सहायक प्रोफेसर अविनाश व सह प्रोफेसर डॉ हेमन्त पाल स्त्रोत व्यक्तियों के रूप में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुमन सिंह बिजलवान ने कहा कि अपने व्याख्यान में स्त्रोत व्यक्तियों ने अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ सांझा की । उन्होंने विद्यार्थियों को करियर संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की । इसके इलावा विद्यार्थियों को विज्ञान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विज्ञान का मानव जीवन पर प्रभाव, विभिन्न अविष्कार, विभिन्न खोजें, विज्ञान में समय के साथ हो रहा बदलाव, विज्ञान का सामाजिक, भौतिक व मानसिक विकास में योगदान, अंधविश्वास, अवधारणाएं, बहम, विभिन्न अवधारणाओं का वैज्ञानिक आधार सम्बन्धी अपना वक्तव्य रखा । उन्होंने विद्यार्थिओं को भविष्य के कार्यकलापों संबंधित प्रेरणादायक विचार रखे । उन्होंने कहा कि विज्ञान का हमारे जीवन में विशेष महत्व है । पुरातन काल से आधुनिक समय तक विज्ञान की अनंत उपलब्धियां रही हैं जो हमारे विकास में सहायक सिद्ध हो रही हैं । समय व विज्ञान के साथ हो रहे अभूतपूर्व विकास के साथ आज ज़रूरत है हमें अपने मूल्यों व संस्कृति को भी संजो कर रखें तथा राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएं । विज्ञान के क्षेत्र में कुछ सृजनात्मक करें, सकारात्मक करें ताकि अपने परिवार, क्षेत्र, संस्थान का नाम रोशन हो सके । उन्होंने कहा कि आधुनिक समय विज्ञान और प्रौद्योगिकी का है। जीवन से जुड़े विभिन्न क्षेत्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से अछूते नहीं है। असल में आज हमारे देश में अंधश्रद्धा और अंधविश्वास विकास के राह में बाधक बनकर खड़े है। सूचना क्रांति और वैज्ञानिक युग के जीवन व्यतीत करने के बावजूद भी हमारे समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग आज भी निर्मूल धारणाओं और अंधविष्वासों से घिरा हुआ है। इनमें अषिक्षित और पढ़े-लिखे दोनों ही प्रकार के लोग षामिल हैं। आज समय है विज्ञान के चमत्कारों का उपयोग करते हुए लोगों में वैज्ञानिक चेतना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने का उनमें विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने का । उन्होंने भारत सरकार के महत्वकांक्षी राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। 

उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का यथासंभव उत्तर देकर निवारण किया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों में कुलदीप चौहान, पंकज गुप्ता, विशाल कुमार, अजय भंडारी, अशरफ अली, कमल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं