विद्युत उप मंडल 1 व 2 कुल्लू सहायक अभियंता ने जानकारी दी
विद्युत उप मंडल 1 व 2 कुल्लू सहायक अभियंता ने जानकारी दी कि इनके अंतर्गत आने उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि
जिन्होंने लंबे समय से विद्युत बिलों का अभी भुगतान नहीं किया है, वह 30 मार्च से पहले भुगतान कर दें। सभी उपभोक्ताओं को मालूम है कि अब जिनकी माह में 125 यूनिट से कम की खपत है उनके बिल जीरो एमएम आ रहे हैं अगर जीरो आ रहे हैं कुछ उपभोक्ताओं के बिलों में बकाया राशि है जिससे उपभोक्ता लंबे समय से जमा नहीं कर रहे हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं को भी बकाया राशि पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ रहा है और बिजली बोर्ड की बकाया राशि में इजाफा हो रहा है अतः ऐसे सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए बकाया बिल की अदायगी 31 मार्च से पहले कर लें। उपभोक्ता अपना बिल यूपीआई जैसे कि जी-पे, फोनपे, पेटीएम, एचपीएसईबीएल एप से घर बैठे आसानी से जमा कर सकते हैं अन्यथा आपका विद्युत कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट दिया जाएगा। दोबारा कनेक्शन लेने के लिए अतिरिक्त शुल्क अदा करना पड़ेगा। दिनांक 30 मार्च 2023 को बिजली काउंटर खुला रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं