पालमपुर के सलियाणा छिंज मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को होगी आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर के सलियाणा छिंज मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को होगी आयोजित

पालमपुर के सलियाणा छिंज मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को होगी आयोजित


पालमपुर : केवल कृष्ण /  पांच दिवसीय ज़िला स्तरीय सलियाणा छिंज मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को ऐतिहासिक सलियाणा मैदान में आयोजित होगी।  

  मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर, डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि उत्सव के दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं प्रदेश के कलाकारों को ही अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ जयसिंहपुर के विधायक यादविंद्र गोमा करेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहली संध्या पूर्ण रूप से महिलाओं के लिये समर्पित रहेगी। उन्होंने बताया कि पहली संध्या का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड कलाकार कनिका चौधरी, ममता भारद्वाज, सोनम चौधरी, रीता पुरहान, आकांक्षा शर्मा और मीनाक्षी चौधरी होंगी जबकि इसके अलावा भी स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

 एसडीएम ने बताया कि 31 तारीख को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजगीर मिल्खी राम गोमा होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल शिरकत करेंगे।

सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण दीपेश राही, इशांत भारद्वाज, काकू राम ठाकुर, मोहित गर्ग, अमित मीतू, रॉयल वशिष्ठ, धीरज शर्मा, संजीव दिक्षित, राखी गौतम और नीरू चांदनी रहेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का मंचन करेंगे।     


गुलेरिया ने बताया कि मेले का समापन पहली अप्रैल को होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार होंगे, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना एवंप्रौद्योगिकी तथा नवाचार गोकुल बुटेल शिरकत करेंगे। तीसरी एवम अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हास्य कलाकार भोटू शाह और प्रसिद्ध पंजाबी गायक आर नेट आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले में दंगल (कुश्ती), कबड्डी, वॉलीबॉल एवं मनोरंजन खेलें भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं